हर ग्रह का गोचर सभी राशियों पर शुभ अशुभ असर डालता है। ज्योतिष शास्त्र में शनि को उन शक्तिशाली ग्रहों में से एक माना जाता है, जिनका सभी राशियों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है। इनका सकारात्मक परिणाम विभिन्न राशि के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाते हैं, कर्मफलदाता शनि 29 जून शनिवार को रात 11.40 बजे से वक्री चाल चलते दुर्लभ केंद्र त्रिकोण राजयोग बनाएंगे। इससे 3 राशि के लोगों को शनि का आशीर्वाद मिलेगा और इनकी सोई किस्मत जाग जाएगी। वीडियो में आइये जानते हैं किन राशियों पर शनि की होने वाली है कृपा..