13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shukra Gochar in May 2023: कल से चमकने जा रही है इन राशियों की किस्मत, शुक्र का गोचर दिलाएगा धन, दौलत, शोहरत और मुकाम भी

Shukra Gochar in May 2023, these zodiac sign will get wealth, fortune: शुक्र के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर शुभ या अशुभ रूप से पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शुक्र ग्रह को कला, सौंदर्य, विवाह, वाहन, प्रेम और भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना जाता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में होते हैं, उन्हें ये सभी सुख प्राप्त होते हैं। ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे पत्रिका.कॉम के इस लेख में बता रहे हैं शुक्र के इस गोचर का सबसे ज्यादा लाभ किन राशियों को मिलने जा रहा है...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 01, 2023

shukra_gochar_se_kal_se_badalne_ja_rahe_hain_in_rashiyon_ke_din_milega_dhan_vaibhav_aur_aishvarya.jpg

Shukra Gochar in May 2023, these zodiac sign will get wealth, fortune, fame: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का गोचर यानी ग्रहों का राशि परिवर्तन करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक 2 मई 2023 मंगलवार के दिन दोपहर 2 बजे धन, वैभव और ऐश्वर्य के कारक ग्रह शुक्र ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। वे इस राशि में 30 मई 2023 तक रहेंगे। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह किसी भी राशि में 23 दिन तक गोचर करते हैं फिर वह अपनी राशि में परिवर्तन करते हैं। इस बार मई में दो बार शुक्र ग्रह का गोचर होगा। शुक्र के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर शुभ या अशुभ रूप से पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शुक्र ग्रह को कला, सौंदर्य, विवाह, वाहन, प्रेम और भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना जाता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में होते हैं, उन्हें ये सभी सुख प्राप्त होते हैं। ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे पत्रिका.कॉम के इस लेख में बता रहे हैं शुक्र के इस गोचर का सबसे ज्यादा लाभ किन राशियों को मिलने जा रहा है...

मेष
इस राशि में शुक्र तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के लोगों को दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बीताने का अवसर मिलेगा। लव लाइफ के लिए थोड़ी अनबन हो सकती है। इसलिए थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है। आय के नए स्रोत बनेंगे। इसके साथ ही भाई-बहन के ऊपर खूब खर्च कर सकते हैं। बिजनेस करने वालों को भी शुक्र केे गोचर की इस अवधि में लाभ ही मिलेगा।

वृष
मंगलवार के दिन शुक्र गोचर का शुभ प्रभाव वृष राशि के लोगों पर दिखाई देगा। इस दौरान इस राशि के लोगों में इच्छा जागेगी कि वे जल्द ही धनवान बन जाएं। इसके लिए वे जीतोड़ मेहनत भी शुरू कर देंगे। नतीजा यह होगा कि इन्हें भविष्य में इनकी इच्छा पूरी होती नजर आएगी। शुक्र गोचर की 23 दिन की इस अवधि में इस राशि के लोगों को बिजनेस से लेकर नौकरी तक के क्षेत्र में लाभ ही मिलेगा। साथ ही आय के नए स्रोत भी बनेंगे। शुक्र के गोचर के दौरान इन्हें रचनात्मक और कलात्मक क्षेत्रों में भी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। लंबे समय के निवेश के लिए भी यह समय इस राशि के लोगों के लिए शानदार रहने वाला है।

मिथुन
मिथुन राशि के लोगों के लिए भी शुक्र ग्रह का यह गोचर बेहद शुभ साबित होगा। इनके लिए विशेष रूप से शुभ संकेत मिल रहे हैं। इस राशि केजो लोग लेखन, पत्रकारिता अथवा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें शुक्र गोचर की 23 दिन की इस अवधि में विशेष लाभ मिलेगा। इनकी सुख-सुविधाओं में इजाफा होने के पूरे-पूरे योग हैं। शुक्रगोचर की इस अवधि में ये लोग तर्कशक्ति, विवेक, बुद्धि और ज्ञान के दम पर मान-सम्मान प्राप्त करेंगे। इस अवधि में इनकी आर्थिक उन्नति के भी योग बन रहे हैं। इस अवधि में इस राशि के लोगों की कलात्मक प्रतिभा भी निखर कर सामने आएगी।

सिंह राशि
इस राशि में शुक्र एकादश भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के लोगों की इनकम बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपके काम से उच्च अधिकारी खुश हो सकते हैं। इसके कारण आपकी पदोन्नति या इंक्रीमेंट हो सकता है। हालांकि सेहत को लेकर अलर्ट रहें।

ये भी पढ़ें: How to read Kundli: कुंडली देखना सीखें- प्रथम भाग, कुंडली का महत्व और आपके सवालों के जवाब भी