5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shukra ka Rashi parivartan 2022- शुक्र फरवरी में इस दिन मकर राशि में करेंगे प्रवेश, जानें किन 4 राशिवालों की चमकेगी किस्मत

Shukra Gochar 2022: भोग विलास सहित धन, वैभव और संपदा के कारक शुक्र का ज्योतिष में विशेष स्थान है।

4 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Feb 19, 2022

Shukra ka rashi parivartan feb 2022

Shukra ka rashi parivartan feb 2022

Shukra Transit 2022: ज्योतिष के नौ ग्रहों में से एक शुक्र को बेहद विशेष माना गया है। जहां यह भाग्य का कारक होता है, वहीं राशियों में यह वृषभ व तुला का स्वामी माना गया है। इसके अलावा शुक्र को अत्यंत मजबूत ग्रह माने जाने के साथ ही इस ग्रह की कारक देवी माता लक्ष्मी मानी गई हैं।

शनि की भांति ही शुक्र का राशि परिवर्तन भी काफी खास माना जाता है। अपने इन परिवर्तनों से जहां एक ओर यह मुसिबतों से घीरे लोगों की किस्मत को अचानक चमका देता है तो वहीं सुख ओर आराम से रह रहे लोगों को अचानक दरिद्रता में भी डाल देता है।

ऐसे में शुक्र का परिवर्तन एक दो नहीं बल्कि समस्त बारह राशियों के जातकों पर अपना अत्यधिक प्रभाव छोड़ता है। भोग विलास सहित धन, वैभव और संपदा का कारक शुक्र मजबूत होने पर जातकों को कॅरियर में काफी तरक्की दिलाता है।

इसके अलावा शुक्र सांसारिक आकर्षण, स्त्री, विलासिता और जातक के जीवन में सुखों को भी दर्शाता है। वहीं शुक्र का प्रतिकूल गोचर धन, सौंदर्य, प्रेम संबंध, जीवनसाथी, माता के साथ संबंध, रचनात्मक क्षमता आदि को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है।

शुक्र ग्रह देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन राशि में उच्च का तो नवग्रहों के राजकुमार बुध की कन्या राशि में नीच का होता है। ज्योतिष के जानकार एके शुक्ला के अनुसार शुक्र का एक राशि में गोचर 23 दिन से 60 दिन के बीच का होता हैं।

ऐसे में इस बार विजया एकादशी के दिन यानि रविवार, 27 फरवरी से शुक्र मकर राशि में गोचर करने जा रहे है। शुक्र का यह परिवर्तन रविवार को सुबह 9:53 बजे मकर राशि में गोचर करेगा। ऐसे में यहां पूर्व से विराजमान शनि के चलते शुक्र की इनसे युति होगी।

Must Read-गुरु (बृहस्पति) के अस्त होने का असर आप पर व आपके अपनों पर शुभ रहेगा या अशुभ, ऐसे पहचानें

यहां ये खास बात ये है कि शनि और शुक्र की मित्रता है, ऐसे में शनि की राशि मकर में शुक्र के प्रवेश का अर्थ ये है कि शुक्र अपनी मित्र राशि में जा रहे हैं। इस परिवर्तन से जहां कुछ राशि वाले जातकों की किस्मत चमकती हुई दिख रही है, वहीं कुछ को इस परिवर्तन के कारण परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है।

सामान्यत: किसी विशेष वर्ष में शुक्र के न्यूनतम छह और अधिकतम 15 गोचर हो सकते हैं। शुक्र का कोई भी परिवर्तन सभी राशियों के जातकों पर अलग-अलग प्रभाव डालता है। ध्यान रखें कि शुक्र कभी भी सूर्य से दो राशियों से अधिक दूर नहीं होता। शुक्र में मकर में गोचर का असर किन राशियों पर शुभ रहेगा, ऐसे समझें-

Must Read-मूलांक 8 के लोग इस देवता की पाते हैं विशेष कृपा

मेष राशि (Aries)
शुक्र के आपकी राशि से दशम भाव में गोचर करने से इस दौरान आपको कई नौकरियों के प्रस्ताव मिल सकते हैं। वहीं व्यवसाइयों को व्यापार में धन लाभ होता दिख रहा है। इसके साथ ही इस अवधि में आपको किसी सामाजिक समारोह में भाग लेने के लिए निमंत्रण मिलता दिख रहा है।

उपाय : मां पार्वती को शुक्रवार के दिन बिना टूटा कच्चा चावल चढ़ाएं।

वृषभ राशि (Taurus)
शुक्र के इस गोचर के समय वह आपकी राशि से नवम भाव यानि भाग्य भाव में रहेंगे। जिसके फलस्वरूप आपको भाग्य का साथ मिलेगा। जिसका आप आनंद उठा सकेंगे। इस अवधि में आपके प्रेम संबंधों की शुरुआत भी हो सकती है। इसके साथ ही कार्यस्थल पर पदोन्नति होने की भी उम्मीद है।

उपाय : हर रोज परशुरामजी की कथा पढ़ें।

Must Read- शनि का परिवर्तन - पहले शनि करेंगे मंगल के नक्षत्र में प्रवेश, फिर होगा शनि की राशि में मंगल का गोचर

धनु राशि (Sagittarius)
शुक्र इस गोचर के दौरान आपके दूसरे भाव यानि धन व वाणी के भाव में रहेंगे। जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही आपकी सेहत में भी सुधार होगा। इस अवधि में आपको रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। प्रेम संबंधों में मजबूत के साथ ही भाग्य भी इस समय आपके पक्ष में रहेगा।

उपाय : हर शुक्रवार लक्ष्मी विष्णु मंदिर में पूजा-अर्चना करें।

मीन राशि (Pisces)
शुक्र इस गोचर को दौरान आपकी राशि से 11वें भाव यानि आय भाव में गोचर करेंगे। जिसके चलते इस दौरान आपको निवेश और अचल संपत्ति से आर्थिक लाभ होने की संभावना है। वहीं इस अवधि में आपके काम की स्थिति में भी सुधार होगा। जबकि इस दौरान आप किसी मंगलिक कार्य में भी भाग लें सकते हैं। साथ ही इस शुक्र के गोचर के समय परिवार के कोई ज्येष्ठ सदस्य आपसे मिलने भी आ सकते हैं।

उपाय : भगवान विष्णु और लक्ष्मी की हर रोज पूजा करें।