
किसी भी घर का मुख्य दरवाजा धार्मिक नजरिए से काफी अहम होता है, ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार, इससे जुड़ी हर बातों पर विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है।
दरअसल वास्तु के मुताबिक, घर का मुख्य दरवाजा कभी भी खराब या टूटा हुआ नहीं होना चाहिए, वहीं यदि किसी कारण वश ऐसा हो जाए तो उसे या तो तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए या उसे बदलवा देना चाहिए।
वास्तु के जानकारों के अनुसार जिस घर का मुख्य दरवाजा ठीक हालत में नहीं होता है, उस घर में रहने वालों को धनहानि की संभावना बनी रहती है। ऐसे में इस घर में रहने वाले लोगों पर इसके असर के चलते ये कर्जदार होने लगते हैं साथ ही ऐसे घर में नकारात्मकता भी प्रवेश कर अपना बसेरा बना लेती है।
इन्हीं सब कारणों के चलते घर के मुख्य दरवाजे पर विशेष ध्यान दिया जाता है कि कहीं वह से किसी जगह से टूटा तो नहीं है या खराब तो नहीं हुआ है, इसका कारण ये है कि दरवाजे की ऐसी स्थित आने वाले आर्थिक संकट की ओर इशारा करती है।
इसके अलावा वास्तु शास्त्र के जानकारों का ये भी कहना है कि घर में मुख्य दरवाजे पर कभी भी गंदगी या मकड़ी के जाले नहीं होने चाहिए। इसका कारण ये है कि वास्तु में ऐसे दरवाजे को लेकर माना जाता है कि ये दरवाजे उस घर में रहने वाले लोगों के लिए दुर्भाग्य का कारण बन सकते हैं।
यहां इस बात का भी ध्यान रखें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार धन वैभव से संपन्न रहने व समस्याओं से बचाव के लिए हर शाम को घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक अवश्य जलाकर रखना चाहिए। इसके संबंध में मान्यता है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार रोज शाम को ऐसा करने से धन-धान्य की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। साथ ही ऐसा करने वालों पर देवी मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है।
Published on:
10 Sept 2023 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
