25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपने में सांप दिखने का मतलब, ऐसे समझिए

- सपने में सांप यानि क्या होने वाला है आपके साथ

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Oct 02, 2023

dreams-snake.png

भविष्य में होने वाली शुभ व अशुभ घटनाओं की तरफ स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने इशारा करते हैं। ऐसे में कई बार सोते में अच्छे सपने दिखते हैं तो वहीं कुछ बुरे व डरावने सपने होते हैं। वहीं सपने में सांप को देखकर कई बार लोग डर भी जाते हैं।

इन सपनों को लेकर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक कथा के दौरान में सपने में सांप देखने का अर्थ बताया। ऐसे में सपने में काला सांप दिखने का मतलब यह है कि आपके मान सम्मान में इजाफा होने वाला है। वहीं इसके साथ ही सपने में काला सांप धन में वृद्धि का संकेत भी देता है। इसके अलावा इसका इशारा इस ओर भी होता है कि आप जो भी कार्य करने वाले हैं वो कार्य आपको सम्मानित करेगा।

जबकि सपने में किसी क्रोधित सांप को दिखने के संबंध में माना जाता है कि ये इशारा है कि शत्रु आपके खिलाफ षडयंत्र बना रहे हैं। इस संबंध में देवकीनंदन ठाकुर का कहना है कि सपने में क्रोधित सांप दिखने पर शिव—लिंग का अभिेषेक करना चाहिए और शिव—लिंग पर बेलपत्र चढ़ाने चाहिए।

उनके अनुसार सपने में ईष्ट दिखने का मतलब ये है कि आपकी कोई मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है।

इसके अलावा ये भी मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति को सावन के महीने में सपने में फन उठाता हुआ सांप दिखाई दे तो इस तरह का सपना काफी शुभ माना जाता है। इस तरह के सपने का अर्थ है कि आपको जल्द ही कोई बड़ा धन लाभ हो सकता है। साथ संपत्ति लाभ मिलने की भी संभावना होती है।

सांप का रंग
सपने में सफेद रंग का सांप देखना भी काफी शुभ माना जाता है। सफेद रंग का सांप देखना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपको जल्द ही खूब धन लाभ होने वाला है। नौकरी और व्यापार में भी आपको काफी लाभ हो सकता है।

यदि आपको सपने में पीले रंग का सांप दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि आपको नौकरी या फिर व्यापार में किसी दूसरे शहर जाना पड़ सकता है।

अगर किसी व्यक्ति को सपने में हरे रंग का सांप दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि आपको अपने जीवन में अच्छे अवसर प्राप्त होने वाले हैं। सावन में इस तरह का सपना काफी शुभ माना जाता है।