scriptSpecial measures of cow for a happy and progressive life- Gau Mata | खुशहाल जिंदगी व तरक्की के खास उपाय | Patrika News

खुशहाल जिंदगी व तरक्की के खास उपाय

locationभोपालPublished: Nov 19, 2022 01:10:52 pm

- गाय से जुड़े वे उपाय जो आपकी हर परेशानी को दूर करेंगे

cow_astrology.jpg

सनातन धर्म में गाय यानि गौ ( cow ) का विशेष महत्व है। इसी के चलते इन्हें माता का दर्जा दिया जाता है। गाय ( cow ) का कई मायनों में विशेष महत्व है। ऐसे में ज्योतिष से लेकर धर्म में भी गाय की विशेषताओं का वर्णन मिलता है। पंडित एसके उपाध्याय के अनुसार गाय (cow) से जुड़़े ऐसे कई उपाय हैं जिनकी मदद से हम जीवन को खुशहाल बना सकते हैं, इन उपायों के संबंध में मान्यता है कि इनके प्रभाव से जीवन में खुशहाली आने के साथ ही तरक्की भी आती है। तो चलिए जानते हैं गाय (cow) से जुड़े कुछ खास उपाय...

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.