
Sun in Young Age: will Give wealth and improvement to these lucky zodiac sign: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों के राजा सूर्य देव तीन अवस्था कुमार, युवा और वृद्ध में भ्रमण करते हैं। इन तीनों अवस्थाओं में से सूर्य की युवा अवस्था सबसे तेजी से फल प्रदान करने वाली होती है। आपको बता दें कि सूर्य देव फिलहाल मीन राशि में गोचर कर रहे हैं और 12 डिग्री से आगे निकल गए हैं। ऐसे में 12 से 18 डिग्री तक जो प्रभाव रहता है, वही प्रभाव युवा अवस्थ का प्रभाव और बेहद महत्वपूर्ण प्रभाव माना जाता है। सूर्य देव की इस अवस्था का प्रभाव राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। वहीं कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें सूर्य की इस अवस्था का लाभ धन लाभ के रूप में मिलेगा। इन राशियों से जुड़े लोगों की तरक्की के योग बनेंगे। प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे पत्रिका.कॉम के इस लेख में आपको बता रहे हैं आखिर कौन-कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां, जिनकी चमकने जा रही है किस्मत, होंगी मालामाल, पाएंगी तरक्की और मुकाम...
वृष राशि
सूर्य देव का युवा अवस्था में गोचर वृष राशि से जुड़े लोगों के लिए बेहद शुभ फलदायी रहने वाला है। आपको बता दें कि सूर्य और गुरु ग्रह आपकी राशि के आय के भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसीलिए इस दौरान आपको विदेशों से लाभ मिल सकता है। आपको आपके कार्यों में सिद्धि प्राप्त हो सकती है। इस दौरान आपको निवेश से लाभ होगा। इस अवधि में नौकरीपेशा लोगों के पदोन्नति के योग बन रहे हैं। इस अवधि में आप कोई वाहन या प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं।
मिथुन
आपको बता दें कि सूर्य देव का मिथुन राशि में गोचर बेहद शुभ माना जा रहा है। सूर्य देव आपके पराक्रम और साहस के स्वामी हैं, जो आपके कर्म भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसीलिए सूर्य देव का युवा अवस्था में गोचर आपको मेहनत से धन लाभ दिलाने वाला साबित होगा। इस अवधि में आपकी आय में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा हैं, तो मार्च के बाद आपको नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। काम-कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं। बिजनेस करने वाले हैं, तो इस अवधि में आपको आपका रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा। इस अवधि में आपको पिता का सहयोग मिलेगा।
वृश्चिक
इस राशि के लोगों के लिए यह गोचर सुखद और लाभदायक रहने वाला है। बता दें कि सूर्य कर्मेश होकर आपकी बुद्धि और संतान स्थान पर विराजेंगे। इसीलिए आपको इस अवधि में संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। शेयर बाजार, लॉटरी आदि से धनलाभ हो सकता है। इस अवधि में नौकरी करने वाले लोगों को कार्य स्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिलने के योग भी बन रहे हैं।
कर्क राशि
इस राशि के लोगों के लिए सूर्य देव का युवा अवस्था में गोचर लाभप्रद रहने वाला है। सूर्य देव इस राशि के नवम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। नवां भाव भाग्य और विदेश स्थान का भाव माना जाता है। धन के स्वामी सूर्य देव भाग्य स्थान में है। ऐसे में आपको भाग्य का साथ मिलेगा। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। काम और कारोबार के सिलसिले में आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं। जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलेगी।
Updated on:
30 Mar 2023 02:15 pm
Published on:
30 Mar 2023 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
