
Great People are very talented with Sharp Brain
कई बार एक ही स्कूल व कक्षा में पढ़े बच्चों में जिनकी उम्र भी लगभग समान ही होते है। उनमें से कुछ दिमाग के अत्यधिक तेज होते हैं। तो वहीं कुछ चाहकर भी उन स्थितियों को प्राप्त नहीं कर पाते जिसके वे योग्य है। ज्योतिष के अनुसार इन सब स्थितियों के पीछे का कारण कहीं न कहीं ग्रहों व नक्षत्रों से जुड़ा होता है।
दरअसल आपने भी कई बार ध्यान दिया होगा कि कुछ बच्चों का दिमाग जन्म से ही बहुत तेज होता है। कई बार तो कुछ बच्चे तो ऐसे काम तक कर देते हैं जिसे देखकर बड़े भी देखकर हैरान रह जाते हैं। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इसका कारण जन्म के समय के ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और राशि होती है। ज्योतिष में माना जाता है कि जन्म के समय के ग्रह-नक्षत्र और राशि का प्रभाव उस बच्चे को जीवनभर प्रभावित करता है।
इसी कारण जन्म से ही व्यक्ति को स्वभाव में कुछ आदतें मिल जाती हैं। ज्योतिष के जानकार पंडित एके शुक्ला के मुताबिक ज्योतिष के अनुसार 4 राशियों के बच्चे दिमाग के बहुत तेज होते हैं। ऐसे में यदि उचित मार्गदर्शन मिलने पर यह अपने दिमाग को सही दिशा में मोड़ लेते हैं, तो इन राशियों वाले बच्चे जीवन में बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। वहीं उचित मार्गदर्शन न मिलने पर ये बच्चे अपने तेज दिमाग का गलत चीजों में दुरुपयोग कर रास्तों पर भी चले जाते हैं। चलिए जानिए इन 4 राशियों के बारे में क्या कहता है ज्योतिष -
- मिथुन राशि
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मिथुन राशि के जातकों को बहुत बुद्धिमान माना गया है। ज्योतिष के अनुसर इनका दिमाग बचपन से ही बहुत तेजी से किसी भी चीज को कैच करता है। साथ ही इनके अंदर गजब का आत्मविश्वास होता है। सही मार्गदर्शन मिलने पर ये जीवन में काफी आगे बढ़ने की क्षमता रखते हैं। इनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी अच्छा होने के कारण ये लोगों को बहुत जल्दी अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं।
- कन्या राशि
पढ़ाई को कन्या राशि वाले अच्छे से एन्जॉय करते हैं। ज्यादातर ये लोग उच्च पदों पर नौकरी करते हैं, लेकिन उचित मार्गदर्शन न मिलने पर ये बहककर ऐसा कुछ कर देते हैं, जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते। कन्या राशि वाले बहुत इन्ट्रोवर्ट होते हैं, इसी कारण इनके अंदर क्या चल रहा है, इसे निकलवा पाना आसान नहीं होता। यहीं कारण है कि इनकी परवरिश बहुत सजग होकर करनी होती है।
- धनु राशि
धनु राशि के बच्चे बहुत जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं. इनकी यही क्वालिटी इन्हें पढ़ाई की ओर बढ़ाती है. ये लोग पूरे मन से पढ़ाई करते हैं और इनके दिमाग में सवालों की लाइन लगी रहती है. ये हर चीज का जवाब जल्दी से जान लेना चाहते हैं. इस कारण इन्हें हर क्षेत्र की अच्छी नॉलेज होती है और ये कहीं भी आसानी से अपनी जगह बना लेते हैं.
- मकर राशि
पढ़ाई-लिखाई में मकर राशि के बच्चे काफी होशियार होते हैं। इनकी गिनती बचपन से ही मेधावी छात्रों में होती हैं। पढ़ाई के प्रति इनकी लगन हर किसी पर इनकी छाप छोड़ती है। इसी कारण इनके उदाहरण दूसरे बच्चों के सामने भी पेश किए जाते हैं। इनका भविष्य बेहतर देखने के लिए इनकी पढ़ाई पर अच्छे से ध्यान देना होता है, साथ ही इन्हें लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी करना होता है।
Updated on:
31 Jan 2022 08:55 am
Published on:
25 Jan 2022 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
