Navpancham Yoga2023: 30 साल बाद बना नवपंचम योग, ये राशियां होंगी मालामाल, मिलेगा भाग्य का साथ

Three Navpancham Yoga are formed after 30 years they get good luck : लेकिन विशेष रूप से 3 राशियों को इन नवपंचम योगों का लाभ मिलने जा रहा है। इस योग की अवधि में इन 3 राशियों के लोगों को न केवल धन लाभ होगा, बल्कि इनकी तरक्की के योग भी बन रहे हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें इन तीन नवपंचम योगों के बनने से किन राशियों को मिलने जा रहा है भाग्य का साथ...

भोपाल

Updated: March 14, 2023 06:11:44 pm

Navpancham Rajyoga 2023/Three Navpancham Yoga are formed after 30 years they get good luck : ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि समय-समय पर ग्रहों के राशि परिवर्तन का शुभ या अशुभ प्रभाव पृथ्वी समेत सम्पूर्ण जीवन पर नजर आता है। आपको बता दें कि इस बार ग्रहों के राशि परिवर्तन से 30 साल बाद नवपंचम योग बन रहा है। वो भी तीन-तीन नवपंचम योग बने हैं। पहला मंगल और केतु का, दूसरा केतु और शनि का तो तीसरा मंगल और शनि का। 30 साल बाद बने इन तीन-तीन नवपंचम योगों का असर सभी 12 राशियों पर दिखेगा। लेकिन विशेष रूप से 3 राशियों को इन नवपंचम योगों का लाभ मिलने जा रहा है। इस योग की अवधि में इन 3 राशियों के लोगों को न केवल धन लाभ होगा, बल्कि इनकी तरक्की के योग भी बन रहे हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें इन तीन नवपंचम योगों के बनने से किन राशियों को मिलने जा रहा है भाग्य का साथ...

ये भी पढ़ें: Surya Gochar 2023: सूर्य गोचर, कल से इन राशियों की चमकने वाली है किस्मत, इनके जीवन में मचेगी उथल-पुथल

मेष
इस राशि के लोगों के लिए ट्रिपल नवपंचम योग शुभ साबित हो सकता है। दरअसलमंगल और शनि आपके लाभ स्थान पर विराजमान हैं। साथ ही सूर्य और बुध के साथ भी नवपंचम योग है। इसीलिए इस दौरान आप जो भी मेहनत करेंगे उससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जीवनसाथी के माध्यम से भी आपको धन की प्राप्ति हो सकती है। जो लोग खुद कंपनी के मालिक हैं, उनका डूबा या फंसा हुआ धन वापस मिलेगा। बेरोजगार हैं, तो नौकरी के प्रस्ताव मिलेंगे। वहीं नौकरी पेशा लोगों को इस समय प्रमोशन और इंक्रीमेंट की खुशी मिल सकती है।

मिथुन
ट्रिपल नवपंचम योग मिथुन राशि के लोगों को लाभ देने वाला साबित होगा। आपकी गोचर कुंडली के त्रिकोण भाव में यह योग बन रहा है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन मिलने के योग बन रहे हैं। कोर्ट- कचहरी के मामलों में विजय मिल सकती है। वहीं इस समय आपको शेयर, सट्टा और लॉटरी में धन लाभ हो सकता है। साथ ही रुपये-पैसे और संपत्ति से जुड़े लाभ मिल सकते हैं। इस समय आपकी इच्छाएं भी पूरी होंगी। नया काम शुरू करने के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा।

सिंह
इस राशि के लोगों के लिए ट्रिपल नवपंचम योग अनुकूल साबित होगा। दरअसल आपकी गोचर कुंडली के तीसरे भाव में केतु और लाभ स्थान पर योगकारक मंगल स्थित है। इसीलिए यदि आपका व्यापार विदेश या एक्पोर्ट, इंपोर्ट से जुड़ा हुआ है, तो इस अवधि में आपको धन लाभ हो सकता है।

होम /धर्म/ज्योतिष

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

Trending Stories

Weather Update: राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभाग का आया लेटेस्ट अपडेट, पढ़ें खबरTata Blackbird मचाएगी बाजार में धूम! एडवांस फीचर्स के चलते Creta को मिलेगी बड़ी टक्करजयपुर के करीब गांव में सात दिन से सो भी नहीं पा रहे ग्रामीण, रात भर जागकर दे रहे पहरासातवीं के छात्रों ने चिट्ठी में लिखा अपना दुःख, प्रिंसिपल से कहा लड़कियां class में करती हैं ऐसी हरकतेंनए रंग में पेश हुई Maruti की ये 28Km माइलेज़ देने वाली SUV, अगले महीने भारत में होगी लॉन्चGanesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर गणपति जी की मूर्ति स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त यहां देखेंJaipur में सनकी आशिक ने कर दी बड़ी वारदात, लड़की थाने पहुंची और सुनाई हैरान करने वाली कहानीOptical Illusion: उल्लुओं के बीच में छुपी है एक बिल्ली, आपकी नजर है तेज तो 20 सेकंड में ढूंढकर दिखाये

बड़ी खबरें

केजरीवाल और भगवंत मान भोपाल में, कहा- भाजपा की सरकार पर चलेगी झाड़ूराजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रोका CM गहलोत का काफिला, काले झंडे दिखाएबजट सत्र का दूसरा दिन भी गया बेकार, राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर फिर हंगामा, कार्यवाही स्थगितकर्नाटकः रेलवे स्टेशन पर ड्रम में महिला की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस को सीरियल किलर गैंग पर शकपाकिस्तान के कराची में छाया अंधेरा! लोग हुए परेशान, बिजली विभाग ने नहीं दिया कोई जवाबभोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की 7844 करोड़ रुपए मुआवजा दिलवाने की मांग वाली याचिकाVideo: टोल वसूली के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस से हाथापाई, कई हिरासत मेंWorld Air Quality Report: भारत दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश, राजस्थान का भिवाड़ी तीसरे नंबर पर
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.