
भोपाल। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हेें करने से व्यक्ति अपना जीवन संवार सकता है। उसके बिगड़ते काम बनने लगेंगे और आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी। यहां हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर आप भी ज्योतिषीय उपायों का सहारा लेना चाहते हैं, लेकिन मंत्र अनुष्ठान, धार्मिक कर्मकांडों या फिर ज्यादा खर्च को लेकर पीछे हट जाते हैं, तो ज्योतिषी में ऐसे भी उपाय हैं जो छोटे से हैं, लेकिन बड़े चमत्कारी हैं। ऐसा ही एक उपाय है दूर्वा का। दूर्वा आपको कहीं से भी मिल जाएगी या फिर आप इसे लाकर घर में भी किसी गमले में लगा सकते हैं। दूर्वा के कुछ उपाय आपकी रूठी किस्मत को मना लेंगे और आपके काम बनने लगेंगे। आपके घर में भी सुख-समृद्धि और शांति आने लगेगी और आपके दिन संवर जाएंगे...
जरूर ट्राई करें ये उपाय
1. सात बुधवार तक कर लें ये काम
- बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा कर उन्हें दूर्वा अर्पित करें।
- दूर्वा को उनके मस्तक पर चढ़ाएं या फिर उनके पैरों में रख दें।
- लगातार 7 बुधवार तक ऐसा करने से व्यक्ति के बिगड़े काम बनने लगते हैं।
- ध्यान रखें कि गणेश जी को चढ़ाई जाने वाली दूर्वा ऐसे स्थान से लें, जहां लोग जूते-चप्पल न ले जाते हों, या फिर थूकते न हों।
2. घर में गमले में लगाएं दूर्वा
- घर में एक मिट्टी का गमला लेकर आएं।
- उसमें दूर्वा लगाएं। इस दूर्वा को प्रतिदिन पानी दें और इसकी देखभाल करें।
- गमले में चींटियों के लिए कुछ मीठा अथवा पक्षियों के लिए दाना भी डाल दें।
- जैसे-जैसे चींटियां या पक्षी दाना खाएंगे, आपके घर में समृद्धि बढऩे लगेगी।
- ध्यान रखें कि यह गमला छत पर या बालकनी में होना चाहिए, जहां पक्षी आ सकें।
3. कुल्हड़ में ऐसे लगाएं दूर्वा
- घर के मंदिर में एक छोटे से मिट्टी के कुल्हड़ या बर्तन में मिट्टी भरकर उसमें दूर्वा लगाएं।
- इस तरह घर के मंदिर में उगाई गई दूर्वा शुभ मानी जाती है।
- इस दूर्वा को आप भगवान गणपति को मां पार्वती को भी चढ़ा सकते हैं।
- यदि किसी कारण से यह दूर्वा सूख जाए तो उसके स्थान पर नई दूर्वा लाकर लगा दें।
4. घर के ईशान कोण में तुलसी के पास लगाएं दूर्वा
- घर के ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाएं।
- इस पौधे के पास ही एक गमले में दूर्वा लगाएं।
- इस दूर्वा की देखभाल करें।
- इसी से पूजा करें।
- इन दोनों गमलों के आस-पास सफाई रखें।
Updated on:
24 Dec 2022 06:10 pm
Published on:
24 Dec 2022 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
