5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज शुक्रवार की रात कर लें ये एक काम, सालभर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

इस दिन विधि विधान के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने और कुछ विशेष उपायों को करने से धन की देवी मेहरबान होती हैं। अगर आप भी अपनी मेहनत का फल पाना चाहते हैं या अपनी खाली जेब को भरे रखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह उपाय बहुत असरदार है।

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Dec 30, 2022

tips_to_get_bless_of_goddess_laxmi.jpg

भोपाल। सनातन धर्म में हर कोई चाहता है कि देवी-देवता उनसे खुश रहें और अपनी कृपा बरसाते रहें। खासतौर पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद तो हर कोई पाना चाहता है। इस लेख में पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है मां लक्ष्मी को खुश करने का एक उपाय। जिसे फॉलो करने से मां लक्ष्मी आपसे हमेशा प्रसन्न रहेंगी और आपके धन रखने के स्थान को कभी खाली नहीं होने देगी। इसके लिए आपको याद रखना होगा कि यह उपाय शुक्रवार की रात को ही किया जा सकता है। माना जाता है कि शुक्रवार का दिन माता रानी का ही दिन होता है। इस दिन विधि विधान के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने और कुछ विशेष उपायों को करने से धन की देवी मेहरबान होती हैं। अगर आप भी अपनी मेहनत का फल पाना चाहते हैं या अपनी खाली जेब को भरे रखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह उपाय बहुत असरदार है।

ये हैं शुक्रवार के उपाय

- ज्योतिष शास्त्र में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा का दिन माना जाता है। शुक्रवार की रात में मां लक्ष्मी के अष्ट स्वरूप की पूजा करना बेहद शुभ माना गया है। पंडित भोपाल के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते हैं कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के सामने अगरबत्ती जलाएं और उन्हें गुलाब के फूल अर्पित करें। कहते हैं कि मां अष्ट लक्ष्मी को लाल फूलों की माला अर्पित करने से लाभ मिलता है।

- अगर कोई व्यक्ति धन संबंधी परेशानियों को झेल रहा है, तो उसे शुक्रवार की रात 'ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहाÓ मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मंत्र का जाप कम से कम 108 बार अवश्य करें। ये उपाय आपके जीवन में आने वाली सभी परेशानियों को दूर कर देगा और आपकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी।

- शुक्रवार की रात गुलाबी रंग का कपड़ा लेकर उसमें श्री यंत्र और अष्टलक्ष्मी की तस्वीर की स्थापना करें। इस उपाय को गुप्त रूप से करने से व्यापार में आ रही दिक्कतें दूर हो जाती हैं और व्यक्ति को व्यापार में तरक्की भी मिलने लगती है।

- अगर आप मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं और उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं, तो भगवान विष्णु का पूजन जरूर करें। आप शुक्रवार की रात को दक्षिणावर्ती शंख में जल भर लें और उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इससे व्यक्ति की आर्थिक परेशानी दूर होती हैं और धन लाभ के योग भी बनते हैं।

- अष्ट गंध से श्री यंत्र और अष्ट लक्ष्मी का तिलक करें। इससे आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा।

ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति 2023 के दिन जरूर करें इन चीजों का दान, चमक जाएगी आपकी किस्मत

ये भी पढ़ें: नए साल के पहले सोमवार को जरूर करें ये उपाय, लव मैरिज के लिए घर वाले होंगे तैयार