6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनु राशि में वक्री हुए बुध, मेष से मीन तक लोगों को ये हो सकती है परेशानी

Vakri budh effect ग्रहों के राजकुमार बुध वाणी और व्यापार के कारक ग्रह हैं। इनकी चाल का लोगों के जीवन पर विशेष असर पड़ता है, अब जब बुध धनु राशि में वक्री हो गए हैं तो जानिए मेष से मीन तक की राशियों के लोगों के जीवन पर क्या असर पड़ेगा।

7 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Dec 13, 2023

budh_vakri.jpg

बुध ग्रह धनु राशि में वक्री हुए, मेष से मीन राशि वालों को ये होगी प्रॉब्लम

बुध धनु राशि में वक्री
ग्रहों के राजकुमार बुध 13 दिसंबर की दोपहर 12.01 बजे धनु राशि में वक्री हो गए। ये यहां 28 दिसंबर तक वक्री अवस्था में रहेंगे। इसके बाद वक्री गति में ही वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। इसका सभी राशियों के लोगों के जीवन पर गंभीर असर पड़ेगा तो आइये जानते हैं वक्री बुध लोगों के जीवन में क्या परिवर्तन लाएंगे और सभी 12 राशियों पर इसका क्या असर पड़ेगा।


बुध के धनु राशि में वक्री होने का यह होगा प्रभाव

मेष राशि
आपकी राशि मेष है तो बुध के वक्री होने से आप लोगों को बातचीत की समस्याएं आएंगी। ऐसे लोग जो दार्शनिक सलाहकार, शिक्षक या राजनीतिज्ञ हैं तो शब्दों का चयन बहुत ही सोच-समझकर करें वर्ना विवाद बढ़ सकता है। बुध के वक्री होने के समय में बातचीत की कमी या गलतफहमी से छोटे भाई-बहनों या चचेरे भाई से रिश्ते में उतार-चढ़ाव आएगा। आशंका है कि गलतफहमी से पिता या गुरु से टकराव हो सकता है। वहीं इस समय आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। इस समय कुछ पुरानी समस्याएं उभर सकती हैं। यदि आप छुट्टियों पर जाने की या लंबी दूरी की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो कई समस्याएं सामने आ सकते हैं। जैसे वीजा या पासपोर्ट में समस्या के कारण आपकी यात्रा रद्द हो सकती है या आगे के लिए टल सकती है।

वृषभ राशि
आपकी राशि वृषभ है तो धनु राशि में वक्री बुध आप पर नकारात्मक प्रभाव डालेंगे। इस समय त्वचा में एलर्जी, संक्रमण, कीड़े के काटने या यूटीआई जैसी स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। वक्री बुध ससुराल पक्ष से कुछ गलतफहमी करा सकता है। जो लोग रिसर्च के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें भी समस्या होगी। वाणी के कारण परेशानी में पड़ सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव आएगा। आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं रहेगी। खर्चों में अचानक वृद्धि हो सकती है या धन का नुकसान उठाना पड़ सकता है, जिससे बचत मुश्किल होगी। वृषभ राशि वालों को माता-पिता और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। इस समय आपके बच्चों के व्यवहार में भी नकारात्मक बदलाव आएगा। लव कपल के रिश्तों में गिरावट आ सकती है।

मिथुन राशि
आपकी राशि मिथुन है तो वक्री बुध के कारण आपको स्वास्थ्य समस्याओं समेत जीवन में कई समस्याओं से रूबरू होना पड़ सकता है। आपका घरेलू जीवन भी अस्त-व्यस्त हो सकता है। हालांकि आपकी माता या मातृतुल्य महिला के कारण चीजें अनुकूल हो सकती हैं। जिन लोगों की शादी अभी-अभी तय हुई है उनके लिए भी बुध धनु राशि में वक्री होकर परेशानियां खड़ी करेंगे। संभव है कि रिश्ता टूट जाए या आप इस बंधन में बंधने के लिए आप दोबारा विचार करें। इस लिए समझदारी से काम लें। ऐसे लोग जो पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे हैं, उनमें गलतफहमी हो सकती है। वक्री बुध के कारण आपकी माता का भी स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है। बिजली के घरेलू उपकरण या संचार से संबंधित गैजेट जैसे वाई-फाई मॉडेम, स्मार्ट टीवी का भी खराब हो सकते हैं। उपकरण खरीदने की योजना बना रहे थे, तो इसे आगे के लिए टाल दें।

कर्क राशि
आपकी राशि कर्क है तो आपके लिए बुध की वक्री अवस्था अनुकूल नहीं है। इस समय आपको कई समस्याएं हो सकती हैं। आप अपने बोलचाल की वजह से किसी झगड़े या विवाद में पड़ सकते हैं और आपका आत्मविश्वास भी कम हो सकता है। जो लोग लेखक, मीडियाकर्मी या निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं, उनको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आपका छोटे भाई-बहनों या चचेरे भाई के साथ समस्या हो सकती है। बुध धनु राशि में वक्री हो चुके हैं और आपकी स्वास्थ्य में गिरावट आ सकता है। कानूनी विवादों या अदालती मामलों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय धन हानि हो सकती है, खर्च बढ़ सकते हैं। ऐसे लोग जो विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, वे इसे टाल दें तो बेहतर। कागजी कामकाज के प्रति अधिक सचेत रहने की जरूरत है वर्ना विदेशी भूमि पर कानूनी मामलों में फंसने की आशंका है या धन हानि हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः कमाल का होता है इन लड़कियों का सेंस ऑफ ह्यूमर, ये खास गुण बनाता है अच्छा दोस्त

सिंह राशि
वक्री बुध के कारण सिंह राशि वालों को आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस समय धन के मामलों में सतर्कता बरतें और पिछले वर्ष में लिए गए वित्तीय निर्णयों पर विचार करें। यदि आपको लगता है कि कुछ गलत निर्णय हो गए थे तो उसे ठीक करें। इस दौरान बड़े आर्थिक निवेश से बचें। इस समय किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी या शेयर बाजार से जुड़े काम में पैसा न लगाएं वर्ना नुकसान हो सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें वर्ना बदनामी हो सकती है। सिंह राशि के छात्रों को नोट्स के खो जाने या पढ़ाई से संबंधित किसी सामान को लेकर नुकसान होगा। इससे पढ़ाई में समस्या आ सकती है। वहीं सिंह राशि के प्रेमी जोड़ों को भी रिश्ते में दिक्कत होगी, नोकझोंक हो सकती है।

कन्या राशि
बुध वक्री होने के कारण कई स्वास्थ्य समस्याएं घेर सकती हैं और समाज में आपकी छवि भी खराब हो सकती है। कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव होगा, पेशेवर जीवन में भी परेशानियां आएंगी। कार्यस्थल पर बार-बार छोटी-मोटी गलतियों की वजह से आपको एक ही कार्य कई बार करना पड़ सकता है। सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ गलतफहमी हो सकती है। घर और पेशेवर जीवन में काफी दबाव रहेगा। यदि खुद का व्यापार है तो बिजनेस में नुकसान हो सकता है। बुध के वक्री होने के परिणामस्वरूप आपके घरेलू जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं। आपकी माता के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं या उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। आपके घरेलू उपकरण बार-बार खराब होंगे।


तुला राशि
तुला राशि के वालों को बातचीत में सतर्क रहना होगा वर्ना किसी झगड़े में फंस सकते हैं। इससे आपका आत्मविश्वास भी कमजोर पड़ सकता है। आपके बोलने के तरीके और झूठे कमिटमेंट के कारण खर्च बढ़ेगा या नुकसान होगा। आपका अपने पिता या गुरु के साथ सामंजस्य बिगड़ेगा, विवाद होगा। स्वास्थ्य समस्या आएगी, अस्पताल के चक्कर लगाने होंगे। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो इसे रद्द करना पड़ सकता है। इस अवधि में अपने छोटे भाई-बहनों के साथ किसी प्रकार के विवाद में न पड़े वर्ना ये बड़ा हो सकता है। लेखन के क्षेत्र में विशेषज्ञ के रूप से काम कर रहे हैं, तो आपको अपने काम में ध्यान केंद्रित करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यही नहीं आपके लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन और कैमरा जैसे उपकरणों के खराब होने की भी प्रबल संभावना है।

वृश्चिक राशि
आपकी राशि वृश्चिक है तो बुध का वक्री होना आपके लिए अधिक अनुकूल नहीं है। निवेश के मामले में आपके द्वारा लिया गया गलत फैसला आपको परेशानी में डाल सकता है। आपकी बचत योजना बिगड़ सकती है। इस समय बड़े निवेश करने या रिस्क लेने से बचें वर्ना नुकसान होगा। यदि आप कार्यक्षेत्र में पदोन्नति या वेतन वृद्धि का इंतजार कर रहे हैं तो हो सकता है कि आपको आपके उम्मीद के मुताबिक परिणाम प्राप्त न हो और आपको आर्थिक वृद्धि पाने के लिए अधिक प्रयास करना होगा। बुध धनु राशि में वक्री होने के दौरान आपको अपनी बातचीत पर भी नजर रखने की आवश्यकता हो सकती है। बोलते वक्त सोच-समझकर बात करें, वर्ना करीबी रिश्तेदारों के साथ विवाद हो सकता है। इस अवधि आपको मुंह से संबंधित कोई बीमारी हो सकती है। गलतफहमी की वजह से ससुराल पक्ष से भी रिश्ते खराब हो सकते हैं इसलिए सतर्क रहें। पार्टनर के साथ किसी भी तरह के संयुक्त निवेश से बचें। वहीं जो जातक रिसर्च के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें शोध से जुड़े पेपर जमा करने में परेशानी होगी।

ये भी पढ़ेंः इन राशियों में बने राजयोग, चार राशियों का भाग्योदय, जानें कौन है लकी

धनु राशि
आपकी राशि धनु है तो बुध वक्री रहने की अवधि में आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच सकती है, जो लोग राजनीतिक, प्रेरणादायक वक्ता, सट्टा फाइनेंसर या मीडिया क्षेत्र में किसी रूप में काम कर रहे हैं, उन्हें इस अवधि में हो सकता है काम में प्रगति न मिलें। बुध के धनु राशि में वक्री होने के दौरान वाणी पर नियंत्रण रखें और स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। इस समय तंत्रिका तंत्र, त्वचा में एलर्जी से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है। वहीं इस समय वैवाहिक जीवन के साथ-साथ आपके व्यावसायिक जीवन में भी प्रतिकूलता रहेगी। इसलिए दोनों के प्रति जिम्मेदारियां समान रूप से निभानी होंगीं। यदि आपको अपने पार्टनर से कोई शिकायत है या उनसे किसी प्रकार की समस्या आपको मिल रही है तो नजरअंदाज न करें। दोनों खुलकर बात करें। पार्टनर के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखें। वहीं पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले लोगों को भी समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

मकर राशि
आपकी राशि मकर है और ट्रैवलिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं तो कार्यक्षेत्र में अत्यधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। चुनौतियों भी आएंगी। विशेष रूप से वे जातक जो विदेश में रह कर काम कर रहे हैं या किसी दूर स्थानों में अकेले रह रहे हैं उनके जीवन में। स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो बुध धनु राशि में वक्री है इसलिए अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ सकता है। आर्थिक जीवन के लिहाज से बात करें तो आपके खर्च में वृद्धि हो सकती है और आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। कानूनी विवाद या अदालती पचड़े में फंस सकते हैं। अपने पिता या गुरु के साथ नोकझोंक भी कर सकते हैं।

कुंभ राशि
आपकी राशि कुंभ है तो सामाजिक दायरे और पेशेवर नेटवर्क में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक जीवन में भी भ्रम का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए निवेश करने के लिए यह अवधि अनुकूल नहीं है। इसे टाल दें। अपने पार्टनर के साथ संयुक्त संपत्ति में निवेश करते हैं तो आपके लिए लाभदायक होगा लेकिन संभावना है कि यह लाभ आपकी उम्मीद के मुताबिक न हो। कुंभ राशि के माता-पिता को अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पड़ सकती है। शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो इस राशि के जातकों को पढ़ाई के लिए नोट्स या इससे संबंधित अन्य सामग्री की कमी के कारण शिक्षा में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग किसी रिलेशनशिप में हैं तो इस अवधि में आपको अपने प्रेम जीवन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि बातचीत की कमी और अपने रिश्ते को अधिक महत्व न देने की वजह से एक-दूसरे से मनमुटाव हो सकता है।

मीन राशि
आपकी राशि मीन है तो घरेलू और वैवाहिक जीवन में सुख की कमी होगी। खासकर माता और जीवन साथी के बीच खींचतान परेशान करेगा। संभव है कि माता और पार्टनर का स्वास्थ्य खराब हो जाए और उनकी कोई पुरानी स्वास्थ्य संबंधी समस्या फिर से परेशान करने लगे। घरेलू उपकरण भी बार-बार खराब हो सकते हैं। आपके पेशेवर जीवन में वक्री बुध सतर्क रहने का संकेत दे रहे हैं। पार्टनरशिप में बिजनेस है तो गलतफहमी होने की संभावना है। ऑफिस कार्यों में समस्या आएगी। इन समस्याओं से बचने के लिए आपको पहले से ही योजना बनाकर चलने और जागरूक रहने की सलाह दी जाती है। मीन राशि के जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं उन्हें इस अवधि में अपने घर के काम और ऑफिस के काम को संभालने में मुश्किल आ सकती है। आप पर एकदम से काम का दबाव बढ़ सकता है। जो जातक पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। आपको सलाह दी जाती है यदि साझेदारी में कोई भी परेशानी आ रही है तो उसे नजरअंदाज न करें।