
हिंदी कैलेंडर के अनुसार भादो का महीना 23 अगस्त 2023 से शुरु हो चुका है, इससे पहले सावन में होने वाली बारिश कम होने के कारण इन दिनों लोग गर्मी से जुझ रहे हैं। ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर अब बारिश कब होगी। इस संबंध में एक ओर जहां ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि ये पूर्व में ही बता दिया गया था, कि साल 2023 मानसून की दृष्टि से ठीक नहीं है, ऐसे में इस साल सूखे के संबंध में भी पूर्व में ही भविष्यवाणी कर दी गई थी, लेकिन बारिश की अत्यधिक कमी को देखते हुए एक बार फिर ज्योतिष के जानकारों द्वारा इस संबंध में ज्योतिषीय ग्रहों व नक्षत्रों का आंकलन कर आने वाली बारिश के संबंध में कुछ भविष्यवाणियां की गईं हैं, जिनके अनुसार सितंबर में कुछ जगहों पर ठीक ठाक बारिश के आसार हैं। यानि मानसून एक बार फिर वापसी कर रहा है।
बारिश की इस भविष्यवाणी के संबंध में ज्योतिष के जानकार पंडित सुनील शर्मा का कहना है कि सितंबर के पहले सप्ताह में बारिश की शुरुआत के आसार बनते दिख रहे हैं, जिसका मुख्य असर मध्य भारत में होगा वहीं ये बारिश करीब सितंबर के दूसरे सप्ताह तक मध्य भारत के विभिन्न क्षेत्रों में जारी रह सकती है। जबकि यह बारिश मुख्य रूप से दूसरे सप्ताह के मध्य से देश में कुछ अन्य जगहों पर भी जोर पकड़ सकती है।
वहीं सितंबर 2023 में मध्य भारत से कुछ उत्तरी हिस्से और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना रह सकता है।
वहीं सितंबर के पहले हॉफ में दक्षिणी छत्तीसगढ़, केरल, ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिणी छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार के अलावा महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों व तेलंगाना में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनती दिख रही है।
इसके अलावा सितंबर की 10 से 22 तारीख के बीच तमिलनाडु,हिमाचल प्रदेश,पूर्वोत्तर भारत,पूर्वी झारखंड,सिक्किम,आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल,ओडिशा,पूर्वी बिहार व लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश की ओर भी ग्रह व नक्षत्र वर्षा का संकेत देते दिख रहे हैं। इसके अलावा ये उत्तराखंड, मध्यप्रदेश के भोपाल के नीचे की हिस्सों सहित लद्दाख व जम्मू-कश्मीर में भी हल्की बारिश की ओर इशारा कर रहे हैं।
इसके साथ ही ज्योतिष के जानकारों की मानें तो सितंबर के पहले सप्ताह में मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना भी बनती दिख रही है। साथ ही ये बारिश मुख्य रूप से 08 से 20 सितंबर के बीच में होने की उम्मीद है।
Published on:
05 Sept 2023 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
