5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घूमने-फिरने लोग होते हैं एक्स्ट्रोवर्ट, रखते हैं गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर, आपकी हॉबी खोल देती है पर्सनालिटी के सारे राज

What Does Travelling Hobby Reveals About Your Personality: घूमने-फिरने के शौकीन इन लोगों के बारे में क्या कहता है हमारा ज्योतिष? जीहां यहां यदि हम एस्ट्रोलॉजी को फॉलो करते हुए एक्सपर्ट एस्ट्रोलॉजर्स से इस बारे में चर्चा करते हैँ तो वे उनके ट्रेवलिंग के जुनून की हदें माप कर उनके व्यक्तित्व का हर राज खोलकर हमारे सामने रख देते हैं।

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 09, 2023

what_does_travelling_hobby_reveals_about_your_personality.jpg

,,

What Does Travelling Hobby Reveals About Your Personality: जिंदगी को हर कोई अपने अंदाज, अपने तरीके से जीना पसंद करता है। कुछ लोग जिंदगी को जिंदादिली से जीना पसंद करते हैं। उनका हर दिन हंसते, गाते और मुस्काते बीतता है। यह मुस्कुराहट ही उनके जीने की उमंग और कभी-कभी दूसरों के लिए जीने की प्रेरणा भी बन जाती है। वहीं कुछ लोग चार दिन की जिंदगी में दुनिया को अपनी मुट्ठी में समेटना चाहते हैं। उनकी यह इच्छा पूरी होती है ट्रेवलिंग से।

यानी उनका शौक, पैशन या कहें जीवन सिर्फ इसीलिए होता है कि वह आज देश के इस कोने में ट्रेवलिंग एंजॉय कर रहे हैं, तो कल विदेश में अपनी जिंदगी के पलों की यादें संजो रहे होते हैं। घूमने-फिरने के शौकीन इन लोगों के बारे में क्या कहता है हमारा ज्योतिष? जीहां यहां यदि हम एस्ट्रोलॉजी को फॉलो करते हुए एक्सपर्ट एस्ट्रोलॉजर्स से इस बारे में चर्चा करते हैँ तो वे उनके ट्रेवलिंग के जुनून की हदें माप कर उनके व्यक्तित्व का हर राज खोलकर हमारे सामने रख देते हैं। तो अगर आप पर भी सवार रहता है पंछी बनकर उन्मुक्त गगन में उड़ने का जुनून तो इस लेख को जरूर पढ़ लें और कमेंट करके हमें बताएं क्या वाकई हकीकत है आपकी पर्सनालिटी के ये राज...

एक्सपर्ट कहते हैं
प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे कहते हैं कि हर व्यक्ति का शौक, पसंद, नापसंद अलग-अलग होती है। कोई दुनिया का बेस्ट शैफ बनना चाहता है, तो कोई बेस्ट गार्डनर, तो कोई बेस्ट फोटोग्राफर या आर्टिस्ट। ये शौक या पैशन जुनूनीयत की सारी हदें पार करने को तैयार रहता है। हर संघर्ष से निपटना भी इसे आता है। तो कोई रॉयल लाइफ में जिंदगी बिताने का शौक रखते हैं। कुल मिलाकर शौक कोई भी हो, ज्योतिष के मुताबिक वह आपकी पर्सनालिटी के साथ ही आपके भविष्य तक के राज खोल देता है। इस बार हम आपको बता रहें हैं ट्रैवलिंग के शौकीन लोगों की पर्सनालिटी के राज...

इनके पास होता है गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जो लोग ट्रैवलिंग का शौक रखते हैं उन, लोगों का सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का होता है। ऐसे लोग अपने जीवन में हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े बदलाव के लिए तैयार रहते हैं। स्वभाव से ही घुमक्कड़ ये लोग आजाद ख्यालात के, तेज नजर वाले, एक्सट्रोवर्ट, पर्सनालिटी ग्रूमिंग पर फोकस करने वाले, बेहद व्यक्तिगत विकास पर ध्यान देने वाले, एडेप्टेबल, ग्रेटफुल और बेहद एप्रिशिएटिव माने जाते हैं।

शौक के बिना अधूरी है जिंदगी
वहीं यदि हम ह्यूमन नेचर को जानने वाले एक्सपर्ट की राय पर जाएं, तो उनका कहना है कि यदि व्यक्ति के लाइफ में शौक जैसे शब्द के लिए कोई जगह नहीं है तो ऐसे व्यक्ति जिंदगी के ऐसे मोड़ों से गुजरते हैं, जहां उन्हें हताशा, निराशा, उदासी, क्रोध, चिड़चिड़ाहट जैसे भावों से अक्सर दो चार होना पड़ता है। लेकिन जो लोग अपनी व्यस्त लाइफ में अपने शौक के लिए समय निकालते हैं, ऐसे लोग ज्यादा खुशमिजाज, हेल्पिंग नेचर के, खुशियां बांटने वाले, पॉजीटिव रहने वाले होते हैं। शौक चाहे पढ़ने का हो, लिखने का हो, गाने का हो, डांस का हो, घूमने-फिरने का हो या फिर कुछ और। वह व्यक्ति की जिंदगी को खुशहाल बनाए रखता है। मुश्किलों के दिन भी आसानी से काट सकता है। शौक को जीने वालों के लिए हर दिन हर पल उमंगों और उम्मीदों से भरा होता है। और जो व्यक्ति अपने शौक को पूरा करने के लिए जी जान लगा दें, ऐसे लोग जुनूनी होते हैं और बेहद कूल भी। यहां एक गीत की पंक्तियां याद आ रही हैं... 'पंछी बनूं उड़ती फिरूं मस्त गगन में आज मैं आजाद हूं दुनिया के चमन में...' हरियाली और नदी के किनारे सटे खेत में गाए गए इस गीत को फिल्माने की परिस्थितियां चाहे जो भी रही हों लेकिन, इन पंक्तियों में घूमने के शौकीन लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने की ताकत जरूर है...तो आप भी गुनगुनाइए और अपने शौक को आज ही जिंदा कीजिए, क्योंकि शौक आपको हमेशा खुश रखेंगे...