
देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी / MCD) के चुनावों को लेकर इन दिनों देश भर में जगह जगह चर्चाओं का दौर जारी है। ऐसे में दिल्ली की जनता भी ये जानना चाहती है कि आखिर इस चुनाव (MCD Election 2022) के बाद दिल्ली नगर निगम में किसका कब्जा (MCD elections result) होगा, यानि क्या इसमें कुछ बदलाव होगा या पूर्व के समान ही इस बार भी इस पर भाजपा ही काबिज रहेगी।
जहां तक राजनैतिक आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में 250 वार्डों में से भाजपा को लेकर जहां कुछ लोग 170 तक की जीत की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई लोगों का मानना है कि इस बार आम आदमी पार्टी यहां भी करीब 160 सीटें लेकर एमसीडी पर काबिज (MCD elections result) हो सकती है। जबकि कांग्रेस की एमसीडी में कब्जे को लेकर अधिकांश लोगों में संशय है। वहीं यदि राजनैतिक पार्टियों के दावों की बात करें तो भाजपा समर्थकों की ओर से 180 जबकि आम आदमी पार्टी के समर्थकों की ओर से 200 सीटों पर जीत का दावा (MCD Election 2022) किया जा रहा है।
ग्रहों की चाल को ऐसे समझें
वहीं यदि हम ज्योतिष के आंकलन की बात करें तो इस संबंध (MCD Election 2022) में ज्योतिष के जानकार डीके शस्त्री का कहना है कि ग्रहों की चाल में शुक्र और मंगल सहित राहु विशेष रूप से इन चुनावों को प्रभावित (MCD elections result) करते दिख रहे हैं। वहीं बृहस्पति और सूर्य का प्रभाव इन चुनावों में प्रत्याशियों की जीत (MCD Election 2022) का कारक बनता दिख रहा है। इसका कारण ये है कि इस चुनाव में भारी ग्रह यानि अत्यधिक डिग्री वाले राक्षस ग्रह प्रत्याशियों को नुक्सान पहुंचाते दिख रहे है। खास बात ये है कि केवल राक्षस ही नहीं इस तरह के देव ग्रह भी प्रत्याशियों की हार (MCD Election 2022) का कारण बन सकते हैं।
ऐसे में ज्योतिष के जानकार पंडित सुनील शर्मा की बात करें तो उनका कहना है कि पूर्व की यदि 272 सीटों (MCD Election 2022) के हिसाब से आंकलन किया जाए तो ऐसे में ये आंकड़ा भाजपा को 145 सीट प्लस माइनस 6, आम आदमी पार्टी 122 सीट प्लस माइनस 6, कांग्रेस करीब 8 सीट प्लस माइनस 3, जबकि बाकी अन्य के पास जाएंगी। वहीं 250 सीटे होने पर भी कमोबेश पार्टियों (MCD elections result) की स्थिति (सबसे अधिक सीटें, सबसे कम सीटें) यही रहती दिख रही है।
ऐसे समझें रिजल्ट का गणित
वहीं ज्योतिष के जानकार पंडित एसके उपाध्याय का कहना है कि इस बार हुए 250 वार्ड (MCD Election 2022) की स्थिति में भाजपा 104 सीट प्लस माइनस 9, आम आदमी पार्टी 134 सीट प्लस माइनस 9, वहीं कांग्रेस 8 सीट प्लस माइनस 5, जबकि अन्य 2 से 5 सीट के आसपास में अपनी जीत दर्ज (MCD elections result) करा सकते हैं।
वहीं पंडित उपाध्याय का यह भी कहना है कि यहां कांग्रेस यदि अपनी अच्छी शक्ति लगाती है तो कांग्रेस अपनी सीटों में इजाफा करते हुए करीब 25 सीटों तक में अपना कब्जा (MCD Election 2022) जमा सकती है। लेकिन यह ये भी मुमकिन है कि जो पार्टी जीते उससे इतर कोई दूसरी पार्टी McD पर कब्जा कर ले।
Published on:
04 Dec 2022 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
