22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

special Yog December 2022: सूर्य बनाने जा रहा है त्रिग्रही योग, इन राशि वालों को मिलेगा अपार धन लाभ

special Yog December 2022: धनु संक्रांति पर सूर्य की धनु राशि में बुध से युति बुधादित्य योग (special Yog) का निर्माण करेगी। वहीं इससे पहले से ही धनु में शुक्र और बुध की युति के चलते लक्ष्मीनारायण योग बना हुआ है। ऐसे में अब सूर्य के इस राशि में प्रवेश के बाद तीन ग्रहों की उपस्थिति में त्रिग्रही योग, लक्ष्मीनारायण योग और बुधादित्य योग के कारण करीब एक तिहाई राशियों को काफी लाभ होता दिख रहा है।

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Dec 13, 2022

special_zodiac_effects_from_16_december_2022.jpg

special yog: ज्योतिष के राशि चक्र में कुल 12 राशियों को माना गया है। इनमें से करीब एक तिहाई राशि के जातकों को यानि करीब 4 राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ समय आता दिख रहा है। दरअसल शुक्रवार का धनु संक्रांति के दिन सूर्य देव देवगुरु की राशि धनु में प्रवेश करने जा रहे हैं। जहां वे बुध से युति कर बुधादित्य योग (budhaditya yoga) का निर्माण करेंगे।

ज्ञात हो देवगुरु की इस राशि यानि धनु में पहले से ही बुध व शुक्र मौजूद हैं, जो यहां लक्ष्मीनारायण योग का निर्माण कर रहे हैं। वहीं देवगुरु की राशि धनु में तीसरे ग्रह सूर्य के प्रवेश से यहां त्रिग्रही योग (special Yog) का निर्माण होगा। यानि कुल मिलाकर देवगुरु की राशि धनु में तीन योगों का निर्माण होने जा रहा है, जो क्रमश: लक्ष्मीनारायण योग, त्रिग्रही योग व बुधादित्य योग (budhaditya yoga) होंगे।

ज्योतिष के जानकार पंडित एके शुक्ला के अनुसार धनु राशि में बनने जा रहे त्रिग्रही योग (special Yog) , लक्ष्मीनारायण योग और बुधादित्य योग (budhaditya yoga) के चलते राशि चक्र की 12 राशियों में से चार राशि के जातकों को विशेष फायदा होता दिख रहा है।

इन योग की बदौलत जहां इन राशि के जातकों में पराक्रम की वृद्धि होगी, तो वहीं रुपये-पैसे से जुड़े मामले ठीक होने के चलते इनकी पदोन्नति और आय में भी वृद्धि होने की उम्मीद है। तो चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में जिन्हें इस परिवर्तन से बनने वाले योग के चलते विशेष लाभ होगा।

वृषभ राशि : Trigrahi Yoga effects on Taurus
देवगुरु की राशि धनु में बन रहा त्रिग्रही योग (special Yog) वृषभ राशि के जातकों को सकारात्मक परिणाम प्रदान करेगा। वहीं इस राशि परिवर्तन के फलस्वरूप सूर्य की दृष्टि आपके दूसरे भाव यानि धन भाव पर होगी। जिसके चलते वृषभ राशि के जातकों को इसके विशेष परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान आपकी वाणी प्रभावशाली होने के चलते आप अपनी बोली से लोगों का मन जीतने में कामयाब रहेंगे। इसके अलावा इस दौरान आपकी ओर आर्थिक रूप से धन का प्रवाह अच्छा रहेगा, साथ ही खर्चों पर लगाम के चलते पैसों की बचत भी होगी।

तुला राशि: Trigrahi Yoga effects on Libra
देवगुरु की राशि धनु में बन रहा त्रिग्रही योग (special Yog) तुला राशि के जातकों के लिए भी ये खास रहने वाला है। इस दौरान विशेष रूप से तुला राशि के वे जातक जो मार्केटिंग, सोशल मीडिया या फिर परामर्श के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, यानि जहां संचार कौशल अति महत्वपूर्ण होता है, उन्हें इस अवधि में अच्छे फायदे के रूप में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। वहीं इस दौरान तुला राशि के जातकों को धन और कॅरियर के मामले में भी काफी शुभ परिणाम मिलेंगे।

धनु राशि : Trigrahi Yoga effects on sagittarius
देवगुरु की राशि धनु यानि आपकी ही राशि धनु में सूर्य, बुध और शुक्र की युति से बन रहे योग (special Yog) देवगुरु की राशि धनु के जातकों को मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि करवाता दिख रहा है। इस समय इस राशि के जातकों के नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता इतनी खास रहेगी कि आप दूसरों को प्रभावित कर सकेंगे। वहीं इस दौरान आपको कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोगात्मक व्यवहार देखने को मिलेगा। इसके फलस्वरूप इस समयावधि में आपके काम की चौतरफा प्रशंसा होने के साथ ही आपके पदोन्नति के भी योग निर्मित होते दिख रहे हैं।

मीन राशि : Trigrahi Yoga effects on Pisces
आपके कारक देव देवगुरु बृहस्पति की ही दूसरी राशि धनु में त्रिग्रही योग (special Yog) बन रहा यह योग मीन राशि के उन जातकों को जो नौकरी की तलाश में जुटे हैं, शुभ समाचार दिला सकता है। इसके साथ ही कॅरियर के मामले में इस दौरान आपको कुछ अच्छे व नए अवसर या प्रस्ताव मिलते दिख रहे हैं। यहां ये भी ध्यान रखने की बात है कि इस समयावधि में आपको कुछ मामलों में अत्यंत सतर्क रहना होगा। उचित होगा कि इस दौरान किसी से कर्ज का लेन-देन बिल्कुल न करें, साथ ही घर के सदस्यों या बाहरी लोगों के साथ किसी विवाद में न पड़ें।