
Akhilesh
लखनऊ. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान खत्म हो गए है। यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में कुल 63 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि इस दौरान कुछ पोलिंग बूथों पर वोटरों व पुलिस के बीच नोक-झोंक भी देखने को मिली, लेकिन अंत में चुनाव शांति से संपन्न हो गए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं को धन्यवाद दिया है और कहा है कि अब महापरिवर्तन आकर रहेगा।
सभी मतदाताओं को धन्यवाद- अखिलेश
सोशल मीडिया ट्विटर पर उन्होंने जनसमूह की तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि आज पहले चरण में भाजपा के ख़िलाफ़ जिस प्रकार मतदान हुआ है, वो भाजपा के शासन में पैदा हुए कृषि, रोज़गार व कारोबार के संकट के विरोध का प्रतीक है। महागठबंधन के लिए अभूतपूर्व मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को हार्दिक धन्यवाद। युवाओं का ख़ास शुक्रिया। अब ‘महापरिवर्तन’ होकर रहेगा।
सपा प्रवक्ता ने भी लोगों का किया धन्यवाद-
वहीं सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने गाजियाबाद सहित प्रदेश के सभी 8 लोकसभा क्षेत्रों में भारी मतदान के लिए मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए विश्वास जताया है कि महापरिवर्तन का यह क्रम लोकसभा चुनाव के दूसरे चरणों में होने वाले मतदान में भी जारी रहेगा।
Published on:
11 Apr 2019 10:29 pm

बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
