औरैया

Auraiya Weather: जारी रहेगा गर्मी का सितम, 43 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

Auraiya Weather: औरैया में गर्मी का सितम जारी रहेगा। रविवार को अधिकतम पारा 43 डिग्री तक जाने की संभावना है।

less than 1 minute read
May 21, 2023
Auraiya Weather: जारी रहेगा गर्मी का सितम, 43 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

Auraiya Weather: औरैया में चिलचिलाती धूप से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। जिसके चलते दोपहर के मध्य सड़कों पर व बाजारों में सन्नाटा नजर आता है। रविवार को भी औरैया व उसके आसपास के जिलों में गर्मी का सितम देखने को मिलेगा लेकिन बहुत जल्द ही भीषण गर्मी से आम लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 22 मई के बाद औरैया में हल्की बारिश होने की संभावना है।

हो सकती है हल्की बारिश

सीएसए विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं यूपी में आ रही हैं। ऐसे में 23 से 25 मई तक कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यानी मई महीने की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई है और खत्म भी बारिश के साथ होने का अनुमान है।

आज का दिन कुछ इस तरह

चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक की माने तो आज के दिन कानपुर व उसके आसपास के जिलों का अधिकतम तापमान (डिग्री.से):40.0 (-0.6)

न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 22.2 (-2.4)

सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 46 प्रतिशत

सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 21 प्रतिशत

हवा की औसत गति : 6.4 कि०मी०/घंटा

हवा की दिशा- उत्तर -पश्चिम

वर्षा (मि०मी०) : 0.0

Published on:
21 May 2023 10:29 am
Also Read
View All

अगली खबर