24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मटर बेचकर घर जा रहे किसान का ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलटा, तीन की मौत

उरई जिले में आज रात एक भयंकर हादसा हो गया। जिसमें एक ट्रैक्टर पलटने से दो किसानों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

औरैया

image

Anand Shukla

Jan 01, 2023

tractor.jpg

सर्दी में घना कोहरा लोगों के परेशानी बन रहा है। रविवार सुबह उरई के कदौरा थाना क्षेत्र में एक पास घना कोहरा होने की वजह ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। जिससेतीन किसानों की मौत हो गई।

हादसे की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर किसानों के शव को कब्जे में ले लिया। घायल किसान को अस्पताल भेजवा, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: शिवपाल सिंह यादव बोले-मायावती किसके लिए काम कर रहीं हैं, पूरा प्रदेश जान चुका है
बताया जा रहा है कि रात 12 बजे तीन किसान खेत से हरी मटर तोड़कर और उसका कांटा करवाकर घर वापस लौट रहे थे। तीनों ट्रैक्टर से थे कि तभी इटौरा बबीना मार्ग पर दादूपुर और कुंआ खेड़ा के बीच हादसा हो गया।

कोहरा घना होने की वजह से आगे का रास्ता नहीं दिखा और ट्रैक्टर खाईं में पलट गया। जिससे 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई । पुलिस ने बड़ी मशक्कत से तीनों को बाहर निकाला।

मृतकों किसानों में कुंआ खेड़ा निवासी भूरे पाल (50) पुत्र राम नारायण, प्रताप सिंह (55) पुत्र स्व. कृपाल सिंह और लोकेंद्र कुशवाहा (26) पुत्र कमलेश मिस्त्री शामिल हैं। मनोज कुशवाहा हादसे में घायल हो गए। घटनास्थल से गुजर रहे अन्य किसानों ने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें: तस्वीरें: यूपी में नए साल पर कुछ लोग पब में की पार्टी, कुछ धार्मिक स्थानों पर टेका मांथा