
Karwa Chauth 2018 : बिना शॉपिंग कराए ऐसे जीतें पत्नी का दिल
Auraiya. आज करवाचौथ है। सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की सलामति के लिए व्रत रखी होंगी। करवाचौथ पर एक ओर जहां पत्नी व्रत रख कर अपनी पति के लंबी आयु की कामना करती है तो वहीं पति को फिक्र रहती है कि वह अपनी पत्नी को कैसे खुश रखे।
प्यार से पेश आए
अगर आपकी पत्नी ने आपकी खट-पट चल रही है तो करवाचौथ के दिन आप अपनी पत्नी के साथ प्यार से पेश आएं। इससे आपकी पत्नी को अच्छा लगेगा और वह खुश होंगी। इसके अलावा आप यह कोशिश करें कि पत्नी को आज के दिन नाराज ना करें क्यों कि वे आपके लिए व्रत हैं और ऐसे में पत्नी की नाराजकी आप दोनों के लिए ठीक नहीं होगी।
पत्नी की तारीफ करें
क्या आपने कभी नोटिस किया है कि आपकी पत्नी बन-संवरकर, नए कपड़े पहनकर अपने आप को बार-बार आईने में निहारती है। वह इस उम्मीद में ऐसा करती है कि आप उनकी तरफ़ देखें और उनकी तारीफ़ में दो शब्द कहें। मगर जब आप ऐसा नहीं करते, तो उन्हें बुरा लगता है। वो आपसे नाराज़ हो जाती हैं। दरअसल, आपके मुंह से अपनी तारीफ़ सुनना उन्हें अच्छा लगता है, मगर अपने दिल की ये बात वो कभी आपसे कहेंगी नहीं।
घर के काम में करें मदद
अगर आप कहीं बाहर नहीं जाना चाहते तो घर के कामों में अपनी पत्नी की मदद करें। व्रत के दिन पत्नी को आराम दें। इससे वह स्पेशल तो फील करेंगी ही साथ ही वह ये दिन हमेशा याद भी रखेंगी।
पसंदीदा डिश ऑर्डर करें
करवाचौथ के दिन पत्नी सारा दिन भूखी रहती है। ऐसे में व्रत खोलने के बाद आप उन्हें डिनर के लिए बाहर लेकर जाएं। वहां आप उनकी पसंदीदा डिश ऑर्डर करें। इससे वह खुश हो जाएंगी।
रोमांस की चाहत
किचन में चुपके से आकर पीछे से बाहों में भर लेना, सबकी मौजूदगी में भी आंखों के इशारे से बात करना जैसी रोमांटिक बातें शादी के कुछ सालों बाद ख़त्म हो जाती हैं। मगर हर पत्नी ऐसे पलों को हमेशा बरकऱार रखना चाहती है। वो चाहती है कि पति शादी के शुरुआती दिनों की तरह ही रोमांटिक बने रहें, मगर अपनी ये चाहत वो ज़ाहिर नहीं करती। सबके सामने जब आप पत्नी का हाथ पकड़ते हैं तो उस समय भले ही वो आपको झिड़क दे कि ये क्या कर रहे हो सब देख रहे हैं, मगर यक़ीन मानिए, आपकी ये अदा पत्नी को बहुत पसंद आती है।
बुरी आदत छोडऩे का वादा करें
हर पत्नी चाहती हैं कि जिनकी लंबी उम्र के लिए वो व्रत रख रही हैं वो हमेशा स्वस्थ रहें, ऐसे में अगर आपको कोई ऐसी बुरी आदत या सिगरेट पीने की लत है जो आपकी सेहत के लिए अच्छी नही हैं उसको हमेशा के लिए छोडऩे का वादा कर सकती हैं।
Published on:
27 Oct 2018 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
