
Man in accident
औरैया. शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे एक सॉफ्ट इंजीनियर और उसकी महिला मित्र भीषण कार हादसे का शिकार हो गए। गाड़ी में सवार युवक तो बच गया, लेकिन महिला मित्र की मौके पर ही मौत हो गई। महिला को खोने के दुख से त्रस्त युवक ने खौफनाक अंदाज में दुर्घटना स्थल पर ही खुद को मारने की कोशिश की। हालांकि लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचा ली।
ऐसा हुआ हादसा-
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के निवासी रवि तेजा (35) अपनी महिला मित्र छत्तीसगढ़ निवासी स्वाति नाडिया (28) कार से दिल्ली से बनारस एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी औरैया के पास अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में अनंतराम हाईवे पर शुक्रवार सुबह लगभग पांच बजे कार चला रहे रवि को झपकी आ गई जिससे कार आगे जा रहे आलू की बोरियों से लदे ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। स्वाति कार में फंस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
युवक ने की आत्महत्या करने की कोशिश-
महिला मित्र को खोने के दुख से रवि इतना त्रस्त हो गया कि उसने मौके पर ही ब्लेड से ही अपनी कलाई और गर्दन पर वार किया और खुद को मारने की कोशिश करने लगा, लेकिन मौके पर जमा हुई भीड़ ने उसे रोका और पुलिस की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घायल रवि को सीएचसी में भर्ती कराया।
रवि एक प्राइवेट कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं और नोएडा के सेक्टर 76 में सिलिकॉन सिटी में रह रहे हैं। वहीं स्वाति दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंस्टीट्यूट में क्राइमोलॉजी एवं फोरेंसिक साइंस में परास्नातक की छात्रा थी। कोतवाली पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उपनिरीक्षक अवधेश त्रिवेदी ने फोन से मृतका के परिवार वालों को हादसे की जानकारी दे दी है।
Published on:
19 Jan 2019 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
