22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केक लूट पर मायावती का हमला, भतीजे आकाश के लिए कहा – अब तो उनके जूते-चप्पलों की कीमतों को भी…

हुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती गुरुवार को अपने जन्मदिन पर मीडिया में दिखाई गई केक की लूट जैसी खबरों से खासा नाराज दिखीं।

2 min read
Google source verification
mayawati

mayawati

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती गुरुवार को अपने जन्मदिन पर मीडिया में दिखाई गई केक की लूट जैसी खबरों से खासा नाराज दिखीं। साथ ही अपने भतीजे आकाश को बसपा में पद दिए जाने की खबरों को भी सिरे से उन्होंने खारिज किया है। अमरोहा व कन्नौज में मायावती के जन्मदिन के दौरान केक को लेकर मची लूट खसोट पर उन्होंने साफ कहा कि मेरे जन्मदिन की खुशी के मौके पर केक खाकर खुशी मनाने को टीवी चैनलों में केक की लूट बताया गया।

ये भी पढ़ें- स्मृति ने 20 हजार अमेठीवासियों को दिया कुम्भ से जुड़ा बहुत बड़ा तोहफा, इससे पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा

'केक खाने' को 'केक लूटकर ले जाना' कहा गया-

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया जाता है। मेरे जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में 'केक खाने' को 'केक लूटकर ले जाना' कहा गया। यह गलत तरीके से प्रेषित किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ जातिवादी व दलित विरोधी टीवी चैनलों से संपर्क करके गलत खबरें दिखा कर षडयंत्र कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव के इस कदम ने जीत लिया लोगों का दिल, सड़क किनारे पड़े घायल को देखा तो रोका अपना काफिला और खुद आगे आकर किया सराहनीय काम

आकाश की चप्पलों की कीमतों को भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है-

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दलित-विरोधी मीडिया ने मेरी चप्पलों और सैंडिलों के बारे में कई झूठी खबरें फैलाई थी और अब वह मेरे भाई के बेटे के साथ भी वैसा ही कर रही है। आकाश के जूते और चप्पलों की कीमतों को भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है जैसे उन्होंने ही उसे खरीदकर दी हो।

आकाश को बसपा से जोड़ने पर कहा यह-
इससे पहले बसपा सुप्रीम ने कहा कि मेरे भतीजे को सस्ती राजनीति का शिकार बनाया गया है जो निंदनीय है। दलित विरोधी और जातिवादी विचारधारा रखने वाली पार्टियां सपा-बसपा गठबंधन से बौखला गई हैं। इसी कारण संकीर्ण और जातिवादि लोग मीडिया के माध्यम से सस्ती और घिनौनी राजनीति पर उतर आए हैं। इसका मुंह तोड़ जवाब देने भी हमें आता है। उन्होंने कहा कि बसपा के संस्थापक काशीराम भी मीडिया को कैसे जवाब देते थे यह मीडिया जानती है। मैं उन्ही की शिष्य हूं और जैसे को तैसा में विश्वास रखती हूं। इसलिए अब आकाश को अवश्य ही बसपा मूवमेंट से जोड़कर उन्हें सीखने का अवसर प्रदान करूंगा। वो सोच रहे होंगे कि मैं किनारे कर दूंगी, लेकिन मैं काशीराम की शिष्य हूं। अगर किसी को तकलीफ होती है तो हो। बसपा को इसकी परवाह नहीं है।