13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कही बड़ी बात, गृहमंत्री ने भी जताई सहमति

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मंगलवार को लोकसभा में मौजूद थे और नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान उन्होंने अपनी राय रखी.

2 min read
Google source verification
Mulayam Singh Yadav

Mulayam Singh Yadav

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मंगलवार को लोकसभा में मौजूद थे। उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान अपनी राय रखी जिस पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से लेकर सभी मौजूद सांसदों ने अपनी सहमति जताई। उन्होंने विकास के लिए अमेरिका से सीख लेने की बात कही। साथ ही विकास के मूल मंत्र भी बताए।

ये भी पढ़ें- सपा से भाजपा में आए इस बहुत बड़े नेता को पार्टी ने दिया झटका, कार्यवाही को लेकर सीएम योगी को लिखा पत्र

मुलायम ने कहा यह-

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि देश का विकास कैसे हो यह अमेरिका से सीखना चाहिए, क्योंकि वह बहुत गरीब देश था। जिस देश में पानी, पत्थर और लकड़ी होगा वही देश विकास कर सकता है। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि किसान, नौजवान और व्यापारी को बढ़ावा दिए बिना इस देश का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इन बातों पर अमल किया जाए तो देश के लिए बहुत अच्छा होगा। मुलायम की बात लोकसभा में सभी ने धैर्यपूर्वक सुना और अंत में गृहमंत्री भी उनसे सहमत दिखे।

ये भी पढ़ें- यूपी में गठबंधन में न शामिल होने पर पहली बार राहुल गांधी ने किया पलटवार, यूपी के साथ इन खास राज्यों के लिए कही यह बात

विधेयक हुआ पारित-

आपको बता दें कि संसद की संयुक्त समिति द्वारा यथाप्रतिवेदित नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पर सदन में चर्चा आज चर्चा हुई। इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आये धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता देने के प्रावधान वाले विधेयक पर असम के कुछ वर्गों की आशंकाओं और धार्मिक आधार पर नागरिकता दिये जाने के आरोपों को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने निराधार बताया। उन्होंने लोकसभा में कहा कि असम की जनता की परंपराओं, संस्कृति को संरक्षित करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। सदन ने ध्वनिमत से इस विधेयक को पारित किया। इससे नाखुश कांग्रेस एवं तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया।