
The bungalows are luxurious and the former CM also lays down the rent
औरैया। नामांकन के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी ने अपने पूर्व घोषित प्रत्याशी को बदलकर नए प्रत्याशी को पार्टी का चुनाव चिन्ह आवंटित कर टिकट दे दिया है। इसको लेकर हटाए गए प्रत्याशी के समर्थकों में रोष है। समाजवादी पार्टी के नए प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ अंतिम दिन अपना नामांकन कराया। जनपद में समाजवादी पार्टी ने अपने दो प्रत्याशियों के टिकट काटकर नए प्रत्याशियों में टिकट वितरण किया है। इसमें औरैया नगर पालिका परिषद के अलावा सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढू और पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता एल एस का भी टिकट काट दिया गया है। इसको लेकर सपा में अंदर ही अंदर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
जिले में नामांकन के आज आखिरी दिन समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों सहित कई निर्दलीय महिलाओं ने नामांकन किया है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीणा दोहरे ने पूर्व विधायक मदन सिंह गौतम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवेंद्र सिंह यादव व मीडिया प्रभारी अवधेश भदौरिया के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।
इससे पहले हम बता दें कि समाजवादी पार्टी ने पूर्व घोषित प्रत्याशी रानी देवी का टिकट काटकर प्रवीणा दोहरे पत्नी यशपाल दोहरे का टिकट फाइनल कर दिया था। समाजवादी पार्टी के टिकट बंटवारे के बीच लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रही। फिलहाल जिले के प्रभारी राजपाल कश्यप ने प्रवीना दोहरे के टिकट के नाम पर मोहर लगा दी है।
वहीं बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी चित्रा वर्मा ने लाव लश्कर के साथ नामांकन दाखिल किया। जबकि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राजकुमारी कोरी ने भारी लाव लश्कर के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तिथि थी। औरैया नगर पालिका का मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। लेकिन अब देखना यह होगा कि पूर्व में घोषित प्रत्याशी रानी देवी क्या समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी प्रवीना दोहरे के पक्ष में अपना नामांकन पर्चा वापस लेंगी।
Updated on:
10 Nov 2017 09:18 pm
Published on:
10 Nov 2017 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
