औरैया

Auraiya news:प्रेशर पाइप खुलने से खड़ी रही मालगाड़ी,एक घंटे तक बाधित रहा रेलवे ट्रैक

Auraiya news:प्रेशर पाइप खुलने से मालगाड़ी रेलवे ट्रैक पर खड़ी हो गई। इस दौरान पीछे से आ रही अन्य दो मालगाड़ियों को भी रोकना पड़ गया। जिसके चलते 1 घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा।

less than 1 minute read
Sep 27, 2023
Auraiya news:प्रेशर पाइप खुलने से खड़ी रही मालगाड़ी,एक घंटे तक बाधित रहा रेलवे ट्रैक

Auraiya news: इटावा से कानपुर जा रही मालगाड़ी का कंचौसी स्टेशन की पूर्वी क्रासिंग से निकालने के दौरान प्रेशर पाइप खुल जाने से मालगाड़ी अचानक रुक गई। जिसके चलते लगभग 1 घंटे तक ट्रैक बाधित रहा और पीछे से आ रही दो मालगाड़ी आउटर सिग्नल पर खड़ी रहीं। इस दौरान गार्ड व लोको पायलट ने स्टेशन कर्मियों की मदद से प्रेशर पाइप को दुरुस्त किया। तब जाकर कहीं रेल मार्ग से माल गाड़ियों को हटाया जा सका।

वही रेलवे ट्रैक पर फांसी मालगाड़ी के चलते लगभग रेलवे फाटक भी 1 घंटे तक बंद रहा। जिसके चलते क्रासिंग पर जाम के हालात बन गई। वही रेलवे ट्रैक समान होने के बाद भी जल्दी-जल्दी अपने गंतव्य पर जाने के चक्कर वाहन सवार लोगों ने गाड़ियों को आगे पीछे लगा दिया। जिसके चलते जाम की स्थिति और विकराल हो वही 1 घंटे से लगे जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया तब जाकर कहीं यातायात मार्ग भी समान हो सका।

स्टेशन अधीक्षक नवाना वांचे ने बताया प्रेशर पाइप खुलने से मालगाड़ी खड़ी को रोकना पड़ गया था। जिसके चलते रेलवे ट्रैक लगभग 50 मिनट तक बाधित रहा है। अब स्थिति सामान्य है सुचार रूप से ट्रेनों का आवागमन हो रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर