औरैया

औरैया में बयान दर्ज कराने जा रही दुष्कर्म पीड़िता के साथ दबंगों ने की हाथापाई, फाइल छीनने का वीडियो वायरल

Auraiya News: औरैया में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने जा रही दुष्कर्म पीड़िता से साथ सास्ते में बदसलूकी, केस की फाइल छीनने की कोशिश।

less than 1 minute read
Jun 01, 2023
Auraiya News

Auraiya News: यूपी के औरैया से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक दुष्कर्म पीड़िता मजिस्ट्रेट के सामने अपना स्टेटमेंट रिकार्ड कराने जा रही है। इसी दौरान कथित तौर पर आरोपियों ने उसे रास्ते में रोका और उसके साथ झड़प की। साथ ही आरोपियों ने मामले की फाइल भी छीनने की कोशिश की। अब इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि घटना बुधवार यानी 31 मई की है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता अपनी दोस्त के साथ मजिस्ट्रेट के सामने अपना बजान दर्ज कराने जा रही थी। युवती ने बताया कि उसके परिवार वाले उसे अपने साथ अदालत जाने के लिए कह रहे थे, लेकिन वह अपनी दोस्त के साथ कोर्ट जा रही थी। बताया जाता है कि वह घर से कुछ दूरी ही गई थी तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके हाथ से फाइल छीनने की कोशिश करने लगे।

इस दौरान मौके पर कई लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई, लेकिन किसी ने युवती की मदद नहीं की। कुछ लोग इस घटना का वीडयो अपनी मोबाइल में कैद करने लगे। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पीड़िता ने दो लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। औरैया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया की महिला के साथ दुष्कर्म हुआ था।

Updated on:
01 Jun 2023 05:00 pm
Published on:
01 Jun 2023 04:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर