औरैया

यूपी बोर्ड की परीक्षा 2025 में नकल: सपा सांसद सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

UP Board 2025 cheating in  exam, Case filed against three including SP MP औरैया में यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में सपा सांसद सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कॉलेज स्टाफ से पूछताछ कर रही है। डीएम-एसपी कॉलेज पहुंच गए थे।

2 min read
Mar 04, 2025

UP Board 2025 cheating in exam, Case filed against three including SP MP औरैया में परीक्षा केंद्र में नकल करने के आरोप में सपा सांसद, कॉलेज प्रबंधन और उसकी बहन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। कॉलेज के अन्य कर्मचारी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके पहले सूचना मिलने पर परीक्षा केंद्र पहुंची एसडीम के साथ धक्का-मुक्की की गई। इसके पहले सूचना मिलने पर जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम, स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट के साथ परीक्षा केंद्र पहुंची। निरीक्षण के दौरान से रजिस्टर से नकल कराते पकड़ा गया। कार्रवाई के समय एसडीएम के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। सूचना पाकर डीएम और एसपी भी परीक्षा केंद्र पहुंच गए। एटा से सपा सांसद देवेश शाक्य ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश के औरैया के भटौरा बिधूना में समाजवादी पार्टी से एटा सांसद देवेश शाक्य के सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में गणित और जीव विज्ञान का पेपर चल रहा था। बीते तीन मार्च को पेपर के दौरान प्रशासन को जानकारी मिली कि यहां पर नकल कराया जा रहा है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची जोनल मजिस्ट्रेट-एसडीएम गरिमा सोनकिया, स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया‌। इस दौरान लिपिक कुलदीप कुमार रजिस्टर से नकल कराते मिला। इंटर की क्लास में नकल का यह मामला सामने आने के बाद एसडीएम छात्र की उत्तर पुस्तिका को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की।

जोनल मजिस्ट्रेट के साथ धक्का-मुक्की

इस दौरान स्कूल स्टाफ ने एसडीएम के साथ धक्का-मुक्की की। जिससे उनका मोबाइल भी गिर कर टूट गया। एसडीएम के साथ जोनल मजिस्ट्रेट एटीएम के साथ अभद्रता की जानकारी मिलने पर मौके पर डीएम डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी और एसपी अभिजीत आर शंकर कॉलेज पहुंच गए। इस मामले में कॉलेज प्रबंधन देवेश शाक्य उनकी बहन प्रधानाचार्य अंचल शाक्य के और लिपिक खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापक प्रज्ञा केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्हें हटा दिया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर