
यूपी पंचायत चुनाव रिजल्ट
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
औरैया.
UP Panchayat Chunav Result: सियासत के कई रंग होते हैं, जो अक्सर चौंकाते हैं। औरैया में तो जिला पंचायत सदस्य सीट पर एक बेटे ने अपनी सगी मां को हराकर जीत हासिल की। बेटे को बसपा ने अपना समर्थित प्रत्याशी बनाया था। हालांकि मां को हराकर जीत हासिल करने के बाद बेटे ने कहा है कि असल जीत तो मां की ही है। औरैया जिले के अजीतमल ब्लाॅक की जिला पंचायत सदस्य सीट तृतीय पर मायावती और एमएलसी भीमराव अंबेडकर के करीबी बाने जाने वाले आशु पाल को बसपा का समर्थित प्रत्याशी घोषित कर दिया। हालांकि नामांकन पत्र निरस्त न हो जाए इसलिये विकल्प के तौर पर आशु ने अपनी मां उमा देवी पाल का भी नामांकन कर दिया पर उनका पर्चा वापस नहीं कराया। आशु पाल 11,740 वोट पाकर जीत गए। पर हैरानी की बात ये कि उनकी मां उमा देवी को भी बिना प्रचार किये ही 6,196 वोट मिले और वो दूसरे नंबर पर रहीं।
Published on:
04 May 2021 09:14 pm

बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
