29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Panchayat Chunav Result: औरैया में मां को हराकर बेटा बना पंचायत सदस्य

UP Panchayat Chunav Result: यूपी के औरैया में एक बेटा अपनी मां को हराकर जिला पंचायत सदस्य बना। चुनाव जीतने के बाद बेटे ने कहा कि असल जीत उनकी मां की ही है।

less than 1 minute read
Google source verification
son defeat mother in panchayat chunav

यूपी पंचायत चुनाव रिजल्ट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

औरैया.

UP Panchayat Chunav Result: सियासत के कई रंग होते हैं, जो अक्सर चौंकाते हैं। औरैया में तो जिला पंचायत सदस्य सीट पर एक बेटे ने अपनी सगी मां को हराकर जीत हासिल की। बेटे को बसपा ने अपना समर्थित प्रत्याशी बनाया था। हालांकि मां को हराकर जीत हासिल करने के बाद बेटे ने कहा है कि असल जीत तो मां की ही है। औरैया जिले के अजीतमल ब्लाॅक की जिला पंचायत सदस्य सीट तृतीय पर मायावती और एमएलसी भीमराव अंबेडकर के करीबी बाने जाने वाले आशु पाल को बसपा का समर्थित प्रत्याशी घोषित कर दिया। हालांकि नामांकन पत्र निरस्त न हो जाए इसलिये विकल्प के तौर पर आशु ने अपनी मां उमा देवी पाल का भी नामांकन कर दिया पर उनका पर्चा वापस नहीं कराया। आशु पाल 11,740 वोट पाकर जीत गए। पर हैरानी की बात ये कि उनकी मां उमा देवी को भी बिना प्रचार किये ही 6,196 वोट मिले और वो दूसरे नंबर पर रहीं।

Story Loader