23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: औरैया में इस दिन होगी बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने की यह भविष्यवाणी…

Auraiya Weather: औरैया में रविवार को बारिश होने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है। इस साथ ही औरैया में पड़ रही भारी उमस से लोगों को राहत मिल सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather: औरैया में इस दिन होगी बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने की यह भविष्यवाणी...

UP Weather

Auraiya Weather: औरैया में रुक-रुक कर हो रही बारिश शुक्रवार की देर शाम थम गई। जिसके चलते शनिवार को सुबह से ही औरैया वासियों का उमस भरी गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया और शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को तापमान 7 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। वही मौसम विभाग का मानना है कि रविवार से एक बार फिर हल्की से मध्यम बारिश होने से उमस से भी राहत मिलने की संभावना है

वही सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय की मानें तो औरैया व उसके आसपास के जिलों में विपारजॉय ठहर सा गया है। परंतु इसका प्रभाव खत्म नहीं हुआ है। अगले दो-तीन दिन तक इसका असर देखने को मिल सकता है और रुक रुक कर बारिश हो सकती है।

आमतौर पर चक्रवात का प्रभाव पड़ता है और असर तेजी से खत्म हो जाता है। इस चक्रवात का असर काफी देर तक रहा है। साथ ही मानसून भी नजदीक आ गया है। एक अन्य मौसमी सिस्टम भी बन रहा है। बिपारजॉय खत्म होते ही मानसून सक्रिय हो जाएगा।

सीएसए मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि रविवार से एक बार फिर से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। जिसके चलते हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। रविवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी। बिपारजॉय का असर अगले 72 घंटों के बाद खत्म हो सकता है।