15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather:मानसून ने दी दस्तक,जमकर हुई बारिश

UP Weather: कानपुर में मानसून दस्तक दे चुका है। जिसके चलते कानपुर में बारिश शुरू हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather:मानसून ने दी दस्तक,जमकर हुई बारिश

UP Weather:मानसून ने दी दस्तक,जमकर हुई बारिश

UP Weather: कानपुर में मानसून दस्तक दे चुका है। जिसके चलते कानपुर में बारिश शुरू हो गई है। शुक्रवार को सुबह से बारिश होने के चलते दिन के तापमान में गिरावट आई और उमस से आम लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग की माने तो एक जुलाई से पांच जुलाई तक रोज 5 से 10 मिमी बारिश होने की संभावना है।

वही सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ.एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि फिलहाल 5 जुलाई तक मानसून की सक्रियता क्षेत्र में बनी रहेगी। जिसके चलते तेज बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जून माह में पिछले वर्षों की तुलना में पांच से छह गुना अधिक बारिश हुई। वही पिछले वर्षों की तुलना में इस बार जुलाई में भी अधिक बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 जून में 44 मिमी बारिश हुई थी। वर्ष 2023 जून में 234 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ.एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान (डिग्री.से.) : 28.6 (-6.8), न्यूनतम तापमान (डिग्री.से.) : 25.0 (-1.2),सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 98 प्रतिशत, सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम:98 प्रतिशत, हवा की औसत गति : 4.6 कि.मी./घंटा, हवा की दिशा- उत्तर पूर्व ,वर्षा (मि.मी.) :61.4 रिकॉर्ड की गई है।