औरंगाबाद। एक कलयुगी चाची ने अपने ही ढाई वर्षीय भतीजे को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। घटना बिहार में अकोढ़ीगोला क्षेत्र के बगेन गांव की है। मृतक के पिता ने अपने छोटे भाई की पत्नी पर जहर देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि मृतक अशोक राम के पिता राजेंद्र राम ने अपने छोटे भाई धर्मेंद्र राम की पत्नी नीलम देवी पर जहर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आवेदन में बताया कि भवह ने खाने में जहर मिला कर अशोक को दिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी।
थानाध्यक्ष ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कर उसके पिता को सौंप दिया गया है। मृतक के पिता के आरोपों के मद्देनजर शव का विसरा जांच के लिए पटना भेजा जायेगा। जांच में अगर जहर की पुष्टि होती है तो आगे की कार्रवाई की जायेगी।