ऑटोमोबाइल

2024 Skoda Superb की जानकारी हुई लीक, जानें पावरट्रेन और फीचर्स

2024 Skoda Superb: स्कोडा ने आगामी फोर्थ जनरेशन के 2024 Skoda Superb के डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। स्कोडा ने इसमें 6 पावरट्रेन के साथ पेश करेगी। आइए जानते हैं इसके इंजन ऑप्शन, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स समेत सारी डिटेल्स के बारे में।

2 min read
2024 Skoda Superb

2024 Skoda Superb: स्कोडा ऑटो ने हाल ही में इस साल के अंत में अपनी वैश्विक शुरुआत से पहले आगामी फोर्थ जनरेशन के 2024 Skoda Superb के डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। इसमें इंजन ऑप्शन, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और बहुत सारी जानकारियां शामिल हैं।2024 Skoda Superb जल्द ही नवंबर 2023 में एक वैगन (सुपर्ब एस्टेट) और एक सेडान के रूप में पेश की जाएगी।

6 पावरट्रेन ऑप्शन

फोर्थ जनरेशन की स्कोडा सुपर्ब में 6 पावरट्रेन ऑप्शन दिया जाएगा। इसमें 3 पेट्रोल इंजन, 2 डीजल इंजन और नया प्लग-इन हाइब्रिड ऑप्शन शामिल है। पेट्रोल इंजन के साथ 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड माइल्ड-हाइब्रिड के साथ 148bhp की पावर की जनरेट करेगा या 2.0-लीटर TSI इंजन पर संचालित होगी।

डीजल इंजन

वहीं डीजल इंजन की बात करें तो, इसमें 2.0-लीटर मोटर का इंजन का ऑप्शन होगा, जो दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इंट्री लेवल की डीजल यूनिट 148bhp (FWD) जनरेट करेगी, जबकि पावरफुल वेरिएंट 190bhp (AWD) जनरेट करेगी।
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई Range Rover Velar facelift , जानें कीमत और फीचर्स

इंटीरियर

स्कोडा सुपर्ब के इंटीरियर की बात करें तो, इसकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। लेकिन यह पता चला है कि नई सुपर्ब में एक 12.9 इंच टचस्क्रीन, स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव इंटीरियर में मैनुअल के साथ-साथ डिजिटल कंट्रोल सिस्टम होगा।
यह भी पढ़ें: इस फेस्टिव सीजन में होंडा लॉन्च करेगी Honda SP160 बाइक, जानें कीमत

कीमत

अब तक इंडिया में स्कोडा थर्ड जनरेशन की Superb की बिक्री करती थी, जिसकी कीमत एक्स शोरूम 34.19 लाख-37.29 लाख रुपये है। कंपनी ने फोर्थ जनरेशन की Superb की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होगा Hyundai Creta और Alcazar का एडवेंचर एडिशन

Updated on:
25 Jul 2023 03:55 pm
Published on:
25 Jul 2023 03:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर