
बेफिक्र होकर कैब में सफर कर सकेंगी महिलाएं क्योंकि जुलाई महीने से टैक्सियों में नहीं लगेगा...
नई दिल्ली: सड़क पर आए दिन महिलाओं के साथ होने वाली दर्दनाक घटनाओं को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मैंडेट जारी करते हुए देश भर के वाहन निर्माताओं से गाड़ी से चाइल्ड लॉक फीचर को हटाने का आदेश दिया है।सरकार ने ये आदेश उन वाहनों के लिए दिया है जिनका इस्तेमाल टैक्सी के रूप में किया जाता है।
आदेश के मुताबिक, जुलाई 2019 से ऐसे वाहन जो टैक्सी की तरह इस्तेमाल होंगे उनमें 'चाइल्ड लॉक' फैसिलिटी को खत्म कर दिया जाएगा।वाहन निर्माण कंपनियों की मानें तो वो ऑलरेडी इस दिश में काम शुरू कर चुकी है।
महिलाओं के प्रति अपराधों में आएगी कमी
यूनियन ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री का मानना है कि इस आदेश के लागू होने के बाद बंद गाड़ियों में महिलाओं के साथ होने वाली हैवानियत भरी वारदातों में कमी आएगी।मालूम हो कि बीते सालों में कई ऐसी छेड़खानी और बलात्कार की घटनाएं सामने आयी हैं जिनमें कैब ड्राइवर द्वारा महिला को अकेले पाकर चाइल्ड लॉक लगाकर घिनौनी हरकतों को अंजाम दिया गया है।
प्राइवेट गाड़ियों में लगेगा चाइल्ड-लॉक
सरकार का ये आदेश सिर्फ टैक्सी और कैब वाली गाड़ियों पर लागू होगा। प्राइवेट गाड़ियों में चाइल्ड लॉक पहले की तरह ही लगा रहेगा।दरअसल चाइल्ड लॉक लगवाने का मुख्य कारण बच्चों की सुरक्षा है। कई बार बच्चे चलती गाड़ी में दरवाज खोल देते हैं या विंडो से बाहर झांकने लगते हैं ऐसे में चाइल्ड लॉक लगाने के बाद आप उनकी सुरक्षा के प्रति निश्चिंत हो सकते हैं।
कैसे हटेगा चाइल्ड-लॉक
चाइल्ड-लॉक को वाहनों से डीलर्स द्वारा हटाया जायेगा। चूंकिं कौन सा वाहन टैक्सी या कैब के प्रयोग के लिए खरीदा जा रहा है इस बात की जानकारी डीलर को ही होगी।इसलिए वाहन निर्माताओं द्वारा इसके लिए एक सिस्टम बनाया जाएगा ताकि डीलर जरूरत पड़ने पर 'चाइल्ड लॉक' सिस्टम को आसानी से निकाल सकें।
Published on:
02 Jun 2018 02:28 pm

बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
