ऑटोमोबाइल

Car के ECU का रखें ध्यान, फॉलो करें ये आसान टिप्स

कार में कई ऐसे पार्ट्स होते हैं, जिनका सही से ध्यान रखना ज़रूरी होता है। इन्हीं पार्ट्स में से ईसीयू भी एक अहम पार्ट होता है। कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके ईसीयू का ध्यान रखा जा सकता है। कौनसी हैं वो आसान टिप्स? आइए जानते हैं।

2 min read
Car ECU

किसी भी कार की कंडीशन सही बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि उसकी सही केयर की जाए। कार की केयर में इसके सभी पार्ट्स का सही से ध्यान रखना ज़रूरी है। कार में छोटे-बड़े कई पार्ट्स होते हैं और सभी की सही केयर ज़रूरी होती है। इन्हीं में से एक पार्ट होता है ईसीयू (Electronic Control Unit - ECU)। ईसीयू कार के इंजन में पाया जाता है और यह पार्ट कार के पॉल्यूशन को कम करने और माइलेज में सुधार में बेहद अहम है। ईसीयू से ही कार में इलेक्ट्रिसिटी भी डिस्ट्रीब्यूट होती है। हालांकि अक्सर ही लोग इसकी अनदेखी कर देते हैं। ऐसा करना कार पर भारी भी पड़ सकता है, क्योंकि ईसीयू में खराबी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इसका ध्यान रखना ज़रूरी है।


कैसे रखें ईसीयू का ध्यान?

ईसीयू का ध्यान रखने के लिए कुछ मशक्कत करने की ज़रूरत नहीं है। कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके ईसीयू का ध्यान रखा जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं इन उन टिप्स पर।

1. पानी से बचाकर रखें

ईसीयू में पानी की वजह से खराबी आ सकती है। यहाँ तक कि शॉर्ट-सर्किट का खतरा भी रहता है। ऐसे में ईसीयू को पानी से बचाकर रखना चाहिए।


यह भी पढ़ें- बचाएं समय और खर्च, घर पर ही आसानी से चेंज करें कार का ब्रेक पैड और रोटर

2. पावर का रखें ध्यान

ईसीयू में कम पावर मिलने से भी खराबी आ सकती है। ऐसे में ज़रूरी है कि कार की बैट्री सही कंडीशन में हो और ईसीयू को सही पावर मिलती रहे।

3. सावधानी से करें कनेक्शन

कई बार कार की बैट्री बाहर निकलने की ज़रूरत पड़ती है। अगर बैट्री को गलत तरीके से लगा दिया जाए, तो गलत कनेक्शन की वजह से ईसीयू में खराबी आ सकती है। ऐसे में बैट्री कनेक्शन करते समय हमेशा सावधानी रखनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- चमचमाती कार की चमक बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स, लंबे समय तक लगेगी नई जैसी

Also Read
View All

अगली खबर