Maruti के खरीदारों के लिए खुशखबरी है। Maruti Swift Dezire भारत NCAP 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली कंपनी की पहली सेडान कार है। यह फोर्थ जनरेशन की सेडान है। Dzire मारुति के उन वाहनों में से है, जिसे BNCAP के अंतर्गत टेस्ट किया गया। सेडान को एडल्ट प्रोटेक्शन में 32 में से 29.46 स्कोर मिला। जबकि चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से 41.57 अंक मिले।
फोर्थ जनरेशन Maruti Dzire को Global NCAP में नवंबर 2024 में फाइव स्टार रेटिंग पहले ही मिल चुकी है। इस प्रोडक्ट ने पहली बार यह तमगा पाकर मारुति का नाम रोशन किया था। फ्रंटल टेस्ट में Dzire को 16 में से 14.17 अंक मिले जबकि साइड टेस्ट में 16 में से 15.29 नंबर मिले।
इसके साथ ही मारुति की Baleno की भी टेस्टिंग हुई। प्रीमियम हैचबैक को एडल्ट प्रोटेक्शन में सिर्फ 4 ही स्टार मिले। जबकि चाइल्ड प्रोटेक्शन में 3 स्टार मिले। एजेंसी ने बलेनो के दो वर्जन को टेस्ट किया था। इनमें एक में 6 एयरबैग थे जबकि दूसरी में 2 एयरबैग। दोनों के स्कोर आसपास रहे। 6 एयरबैग वर्जन को 32 में से 26.52 अंक और 2 एयरबैग वाली को 32 में से 24.04 अंक मिले। चाइल्ड प्रोटेक्शन स्कोर 49 में से 34.81 रहा।
Baleno के फ्रंट ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में दोनों वर्जन को 16 में से 11.54 अंक मिले। वहीं मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में रेटिंग अलग थी। 6 एयरबैग वाले वर्जन को 12.5 और 2 बैंग वाले वर्जन को 16 में 14.99 अंक मिले।
Maruti Baleno में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस लगे हैं। 360 डिग्री पार्किंग कैमरा है, ऑटो IRVM, Speed Sensitive Auto Door Lock और आगे की सीट में प्री टेंशनर और फोर्स लिमिटर लगा है।
Updated on:
11 Jun 2025 08:33 pm
Published on:
11 Jun 2025 08:32 pm