
Hero MotoCorp's Electric Scooter
नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सफलता को देखते हुए देश की बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भी इस सेगमेंट में कदम रखने का फैसला कर लिया है। इस बारे में हीरो मोटोकॉर्प ने खुलासा करते हुए जानकारी दी कि मार्च 2022 में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जाएगा। हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष डॉ पवन मुंजाल ने अगस्त 2021 की शुरुआत में कंपनी के आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक झलक दी थी। हीरो मोटोकॉर्प का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X, Ola S1 और S1 Pro, Bajaj Chetak और TVS iQube जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगा।
चित्तूर में होगा निर्माण
हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि उनके पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण आंध्र प्रदेश के चित्तूर में स्थित कंपनी के प्लांट में किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि उनके इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण एडवांस्ड स्टेज में है।
इको-फ्रेंडली
कंपनी ने बताया कि चित्तूर में उनके प्लांट में पूरी तरह से इको-फ्रेंडली तरीके से काम किया जाता है। इसलिए इस प्लांट का नाम 'गार्डन फैक्ट्री' रखा गया है।
"बी द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी"
कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि "बी द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी" के विज़न को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों के लिए स्थायी गतिशीलता के समाधान लाने के काम किया जाता है। इसी विज़न के आधार पर इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट पर फोकस किया जाएगा।
जयपुर में किया गया डिज़ाइन
कंपनी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उनके पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को जयपुर के R&D Centre या CIT (Centre of Innovation and Technology) में डिज़ाइन और विकसित किया गया है।
Published on:
15 Nov 2021 05:09 pm

बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
