Jeep Compass and Meridian price hiked: चार पहिया वाहन निर्माता जीप ने अपनी एसयूवी कंपास और मेरीडिअन के दामों में 3.14 लाख रुपये तक का इजाफा किया है। आइए नई कीमतों को विस्तार से जानते हैं।
Jeep Compass and Meridian price hiked: अमरिकी दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी जीप ने पिछले कुछ महीनों में फीचर-लोडेड एसयूवी कंपास और मेरिडियन के बदौलत ईपीपी ब्रिकी के आंकड़ो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में कंपनी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए, इन दोनों एसयूवी की कीमतों में इजाफ किया है। कंपनी ने 3.14 हजार रुपये तक का इजाफा किया है।
Jeep Meridian
Jeep Meridian की बात करें तो, इसके कीमत में बहुत ज्यादा बढोतरी की गई है। कंपनी ने इस मॉडल के लिए 3.14 लाख रुपये का इजाफा किया है। इसी बीच कंपनी ने हाल ही में लाइनअप में कुछ बदलाव किए हैं। इसने 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को ऑप्शन से हटा दिया है। इसकी कीमत की बात करें तो, अब एसयूवी की शुरुआती कीमत अब 33.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यह भी पढ़ें: अगले महीने पावरफुल डीजल इंजन के साथ लॉन्च होगी महिंद्रा Bolero Neo+
पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो, इन दोनों एसयूवी Compass और Meridian में 2.0 लीटर डीजल इंजन आता है। जो 168 bhp की अधिक्तम पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांशमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Himalayan 450 को किया गया स्पॉट, जानें पूरी डिटेल