7 मॉडलों (के2, के2 प्लस, के4, के4 प्लस, के6, के6 प्लस और के8) में पेश कॉम्पैक्ट एसयूवी केयूवी 100 के साथ कंपनी ने पहली बार पेट्रोल इंजन वाला वाहन पेश किया है। कंपनी का कहना है कि वह केयूवी को घरेलू बाजार में बेचने के साथ इसका निर्यात भी करेगी। निर्यात की शुरुआत दक्षेस देशों में इसकी बिक्री के साथ होगी।