15 अगस्त,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की नई रेंज से पर्दा उठाने जा रही है।
15 अगस्त,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की नई रेंज से पर्दा उठाने जा रही है। जी गाड़ियों के बारे में हम बात करने जा रहे हैं उनके बारे में लगातार खबरें आ रही है। इस दिन कंपनी 5 नए मॉडल लेकर आ रही है। लॉन्च से पहले ही कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 अगस्त को महिंद्रा XUV800 इलेक्ट्रिक को पेश करेगी, यह एक डेडिकेटेड EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। यह साइज़ में बड़ी होगी और इसमें स्पेस की भी कोई नहीं नहीं होने वाली। यह भी माना जा रहा है कि यह XUV 700 से भी बड़ी हो सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो Mahindra नई XUV800 के लिए Volkswagen के MEB इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म से बैटरी सेल और इलेक्ट्रिक मोटर्स को सोर्स करेगी, जबकि सेल को जर्मनी में Volkswagen की सुविधा से आयात किया जाएगा। इसके अलावा बैटरी पैक और बैटरी सिस्टम के साथ सभी जरूरी महत्वपूर्ण सायकल पार्ट का मैनेजमेंट, कंपनी के महाराष्ट्र के चाकन प्लांट में किया जाएगा।
यह भी जानकारी मिली है कि महिंद्रा की नई XUV800 में एक बड़ा बैटरी पैक शामिल किया जाएगा जोकि फुल चार्ज पर करीब 500km तक की रेंज देगा। महिन्द्रा इसके साथ कई बैटरी कॉन्फ़िगरेशन की पेशकश कर सकती है। यह नया मॉडल 4X4 के साथ आ सकता है। फीचर्स की बात नई XUV800 में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग पैड, पैनोरैमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड सीट और 360-डिग्री कैमरा होने की उम्मीद है।
कंपनी 15 अगस्त को जिन 5 मॉडल को पेश करने जा रही हैं उनके एक XUV700 भी होगा जोकि नए अवतार में आएगी। इसका कोड नाम W610 रखा गया है। XUV700 भी एक इलेक्ट्रिक मॉडल होगा जोकि ई नए फीचर्स के साथं आ सकता है हालांकि इसमें वही 2.75 मीटर व्हीलबेस है।