
Maruti Grand Vitara
मारुति सुजुकी ने अभी हाल ही में अपनी नई एसयूवी Grand Vitara को बाजार में पेश किया और देखते ही देखते इसे खरीदने वालों की लाइन लाइन लम्बी हो गई। इस गाड़ी के जरिये कंपनी मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ को और अधिक मजबूती देने की कोशिश कर रही है। खैर यहां हम आपको इस कार के डिजाइन से लेकर इसकी परफॉरमेंस के बारे में जानकारी दे रहे हैं और साथ ही यह भी बता रहे हैं कि क्या यह वाकई इंडिया की बेस्ट SUV साबित होगी ? आइये जानते हैं...
डिजाइन और इंटीरियर
मारुति सुजुकी ने पिछले कुछ सालों में अपनी गाड़ियों के डिजाइन पर काफी अच्छा काम किया है। डिजाइन के मामले में नई Grand Vitara काफी इम्प्रेस करती है। एसयूवी वाले रफ एंड टफ लुक्स के साथ एक मॉडर्न और अर्बन गाड़ियों वाले फीचर्स भी इसके डिजाइन में उभर कर सामने आते हैं। एक और खास बात इसके डिजाइन की यह है कि दिखने में ये अपने सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों की ज्यादा लंबी लगती है जबकि डाइमेंशंस में कोई खास फर्क नहीं है।
बात करें इसके इंटीरियर की तो काफी पार्ट्स आपको मारुति की दूसरी गाड़ियों जैसे ही दिखेंगे। अन्दर से इसकी फिट एंड फिनिश काफी बेहतर है साथ ही यहां इस्तेमाल की गई प्लास्टिक और दूसरे मटीरियल्स की क्वॉलिटी भी सेगमेंट के लिहाज से अच्छी कही जा सकती है। इसके केबिन में आपको काफी स्पेस मिलता है। खासकर सेकंड में इसके जैसा लेग रूम आपको इससे बड़े सेगमेंट में भी मुश्किल से मिलेगा। हालांकि सनरूफ के चलते पिछली सीट पर ज्यादा लंबे पैसेंजर को हेडरूम की कमी से जूझना पड़ सकता है।
नई Grand Vitara में इस बार फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है, इसके बेस वेरिएंट में भी ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे एक वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट बनाते हैं। टॉप वेरिएंट्स में आपको पैनारोमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट्स, 360 डिग्री व्यू कैमरा, कनेक्टेड कार फीचर्स, हेड्स अप डिस्प्ले, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इंजन और परफॉरमेंस
कुछ वेरिएंट्स 1.5 लीटर के ट्राइड एंड टेस्टिड इंजन के साथ आते हैं। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों का ऑप्शन है। हालांकि यह इंजन इस सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों के मुकाबले थोड़ा कम पावर देता है। लेकिन यह कमी आपको मोटे तौर पर तेजी से पिकअप लेते वक्त या हाइ स्पीड ओवरटेक में ही महसूस होगी।
इसलिए यह बात डील ब्रेकर तो नहीं ही साबित होने वाली। इसी इंजन के साथ सुजुकी का ऑल ग्रिप फीचर भी आता है। यानी ऑफरोडिंग के शौकीनों के लिए इस सेगमेंट में पहली बार कुछ मिला है। फुल हाइब्रिड वर्जन में 1.5 लीटर के 3 सिलेंडर इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी का भी सेटअप मिलता है।
एक स्मार्ट सिस्टम जरूरत के हिसाब के गाड़ी को कभी इंजन तो कभी मोटर से पावर देता है। यह कॉम्बिनेशन इस गाड़ी को काफी ‘फन टु ड्राइव’ वीकल बना देता है। न सिर्फ पिकअप काफी तेज है बल्कि हाइवे पर भी पावर भरपूर मिलती है। उसपर कंपनी करीब 28 किमी प्रति लीटर का माइलेज क्लेम कर रही है। राइड कंफर्ट इस गाड़ी का बेहतरीन है, शॉफर ड्रिवन लोगों की भी यह पसंद बन सकती है। बड़े साइज की गाड़ी होने के बावजूद भी इसकी हैंडलिंग बढ़िया बनी रहती है।
कीमत 10.45 लाख से शुरू होकर 19.49 लाख रुपये तक जाती है। टॉप वेरिएंट्स की कीमत ज्यादा लग सकती है। इसका मुकाबला क्रेटा, सेल्टॉस, हाइराइडर, एस्टर जैसी गाड़ियों के साथ होगा। यहां हम आपको Grand Vitara के डिजाइन से लेकर इसकी परफॉरमेंस के बारे में जानकारी दे रहे हैं और साथ ही यह भी बता रहे हैं कि क्या यह वाकई इंडिया की बेस्ट SUV साबित होगी ?
Published on:
13 Oct 2022 04:30 pm

बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
