ऑटोमोबाइल

Maruti Suzuki Invicto के बेस वेरिएंट में मिलते हैं कौन से खास फीचर्स, यहां है पूरी जानकारी

Maruti Suzuki Invicto: हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी नई प्रीमियम एसयूवी Invicto को लॉन्च किया है। यह 7 और 8 सीटिंग विकल्प में आती है। सु बता दें Invicto एमपीवी भारत में सुजुकी का सबसे महंगा मॉडल है। आज हम Maruti Suzuki Invicto के बेस मॉडल के बारे में बात करने वाले हैं।

2 min read
Maruti Suzuki Invicto

जुलाई को नई इनविक्टो एमपीवी लॉन्च की है। नई Invicto को कंपनी ने जेटा+ और अल्फा+ वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है और यह 7 और 8 सीटिंग विकल्प में आती है। सुजुकी ने इसकी स्टार्टिंग प्राइज 24.79 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। बता दें Invicto एमपीवी भारत में सुजुकी का सबसे महंगा मॉडल है। आज हम Maruti Suzuki Invicto के बेस मॉडल के बारे में बात करने वाले हैं।

ऐसा है डिजाइन

मारुति सुजुकी के बेस मॉडल की बात करें तो, इसमें काफी प्रीमियम एक्सटीरियर दिया गया है। गाड़ी के फ्रंट में एक सुजुकी लोगो के साथ सामने की ओर एक थीन डुअल-क्रोम बार,एलईडी हेडलैंप सेटअप,बम्पर के कार्नर पर लगे टर्न इंडिकेटर्स, रेडिएटर ग्रिल पर शाइनिंग पियानो ब्लैक सामग्री जैसी चीजें शामिल हैं। इसके अलावा 17 इंच के अलॉय व्हील पीछे की तरफ शार्क फिन एंटीना,रूफ-माउंटेड स्पॉइलर,एलईडी टेल लैंप, वॉशर और वाइपर, हाई-माउंट स्टॉप लैंप जैसा एक्सटीरियर देखने को मिलता है।

इंटीरियर और फीचर्स

गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो, गेट पैनट और सेंटर कंसोल समेत कई जगहों पर शैंपेन कलर के इंसर्ट,वायर्ड ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,गेट के पैनल और डैशबोर्ड पर सॉफ्टटच, अर्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, एंबिएंट लाइटिंग, , पैडल शिफ्टर्स, ऑडियो और मल्टीमीडिया कंट्रोल, और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, तीनों पंक्तियों में बैठने की जगह के साथ कप होल्डर और 239 लीटर का है पेय पदार्थ रखने की जगह मिलती है। इसे 600 लीटर से अधिक तक बढ़ाया जा सकता है, इसमें कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Hyundai Creta facelift नए कलेवर में जल्द होगी लॉन्च, सामने आई स्पाई फोटो

कीमत

मारुति सुजुकी ने इस प्रीमियम एसयूवी को दो जेटा और एक अल्फा वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत Maruti Suzuki Invicto Zeta+ 7-seater: 24.79 लाख रुपये है। Maruti Suzuki Invicto Zeta+ 8-seater: 24.84 लाख रुपये और Maruti Suzuki Invicto Alpha+ 7-seater: 28.42 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: मारुति ने Brezza के बाद WagonR के फीचर्स में की कमी, जानें डिटेल्स

Updated on:
23 Jul 2023 05:32 pm
Published on:
23 Jul 2023 05:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर