
Maruti Suzuki Super Carry
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) पैसेंजर वाहनों के साथ कमर्शियल वाहनों के सेगमेंट में भी ऐक्टिव है। और सिर्फ ऐक्टिव ही नहीं, बल्कि शानदार प्रदर्शन भी कर रही है। कंपनी के मिनी ट्रक सुपर कैरी (Super Carry) को देश में लॉन्च हुए अब तक सिर्फ 5 साल ही हुए हैं, पर इस मिनी ट्रक ने मार्केट में धूम मचाते हुए अब तक 1 लाख से भी ज़्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है। यह कंपनी के लिए बिक्री का एक बेहतरीन रिकॉर्ड है।
सब-वन-टन लाइट कमर्शियल वाहन
पहली बार 2016 में भारत में लॉन्च हुआ सुपर कैरी एक सब-वन-टन लाइट कमर्शियल वाहन (LCV) है। कंपनी द्वारा यह मिनी ट्रक पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही ऑप्शंस में मार्केट में उपलब्ध है। साथ ही इसे देशभर में 335 से भी ज़्यादा मारुति सुज़ुकी कमर्शियल आउटलेट्स पर बेचा जाता है।
फायदेमंद
मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स डिपार्टमेंट के सीनियर एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने Super Carry के 1 लाख से ज़्यादा यूनिट्स की बिक्री के बाद कहा कि सुपर कैरी ने साबित कर दिया है कि मिनी ट्रक दमदार, ड्राइव करने में आसान और रखरखाव में भी आसान और सुविधाजनक होते हैं। इतना ही नहीं, 740Kg की लोडिंग कैपेसिटी वाला यह मिनी ट्रक जिसके पास है, उनके लिए फायदेमंद भी हो सकता है, क्योंकि इसे लोडिंग बिज़नेस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है । यही कारण है कि ग्राहक इस मिनी ट्रक की क्वालिटी के बारे में हमेशा ही अच्छी बात करते हैं। शशांक ने ग्राहकों को कंपनी पर भरोसा करने और सुपर कैरी को लाइट कमर्शियल वाहन स्पेस में देशभर में दूसरा सबसे ज़्यादा बिकने वाला मिनी ट्रक बनाने के लिए धन्यवाद भी किया।
इंजन और गियरबॉक्स
मारुति सुज़ुकी सुपर कैरी में 1.2 लीटर के पेट्रोल और CNG इंजन दोनों के ही ऑप्शंस मिलते हैं पेट्रोल इंजन इस मिनी ट्रक को 72.4bhp पावर और 98Nm टॉर्क देता है, जबकि CNG इंजन इस मिनी ट्रक को 64.3bhp पावर और 85Nm टॉर्क देता है। साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स इस मिनी ट्रक में मिलता है। शुरुआती कीमत: 4.35 रुपये। माइलेज: 22.07 किलोमीटर प्रति लीटर (डीज़ल वैरिएंट) और 23.24 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (CNG वैरिएंट)।
Published on:
14 Dec 2021 01:48 pm

बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
