
Nissan Micra, Nissan Sunny Discountinued
नई दिल्ली: भारत में मिलने वाली 2 पॉपुलर कार निसान सनी और माइक्रा ( Nissan Micro discontinued ) ( Nissan Sunny discontinued ) ( Nissan Micro hatchback discontinue ) को कंपनी ने बंद कर दिया ( Nissan discontinued cars ) है। इन कारों को अब नहीं खरीदा जा सकेगा। निसान sunny को दो वेरिएंट्स में बेचा जाता था जिनमें पेट्रोल वेरिएंट और डीजल वेरिएंट शामिल है वहीं माइक्रा ब्रांड को न्यू ( Nissan Micra active ) और एक्टिव में बांटा गया था। माइक्रा न्यू में ही पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता था जबकि एक्टिव में दी ट्यून्ड पेट्रोल मोटर दी जाती थी। ( Nissan cheap cars ) ( Nissan compact cars )
जानकारी के मुताबिक बिक्री में भारी कमी और bs6 अपग्रेडेशन कॉस्ट ( BS vi emission regulations ) की वजह से इन कारों को बंद करना पड़ा और कंपनी ने इन्हें डिस्कंटीन्यू करने का फैसला लिया। आपको बता दें कि निसान सनी ( Nissan Sunny mid-size sedan ) को इस सेगमेंट की सबसे कंफर्टेबल कारों में देखा जाता है जिसे साल 2011 में पेट्रोल वेरिएंट में लांच किया गया था जिसे बाद में डीजल वेरिएंट में भी लांच किया गया।
अगर माइक्रा की बात करें तो इस हैचबैक को काफी पसंद किया जाता था। इस कार में अपने सेगमेंट के सभी जरूरी फीचर्स मौजूद थे जिसमें पुश बटन स्टार्ट, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को रखा गया था। निसान ने इस कार को अपडेट नहीं किया जिसकी वजह से इसे बंद करना पड़ गया।
तारों को अपडेट करने का नतीजा यह निकला कि अब कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से इन दोनों कारों को हटा लिया है जिससे यह बात सामने आई है कि अब कंपनी इन दोनों कारों को डिस्कंटीन्यू कर चुकी है और आगे इन दोनों ही करूंगा प्रोडक्शन नहीं किया जाएगा।
कंपनी ने भी इस बात को माना है कि उन्होंने इन दोनों कारों को पूरी तरह से डिस्कंटीन्यू कर दिया है। आपको बता दें कि माइक्रा और सनी के डिस्कंटीन्यू होने के बाद इनकी जगह नई कॉन्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट लेगी जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस कॉन्पैक्ट एसयूवी में बेहतरीन इंजन के साथ हाईटेक फीचर्स भी दिए जाएंगे जिससे यह मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी।
Published on:
13 May 2020 01:14 pm

बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
