22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elon Musk को अपनी Future Factory में न्यौता नहीं देना चाहते Ola के CEO, कारण जानकर आप बन जाएंगे भाविश अग्रवाल के फैन

दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब Ola के सीईओ ने Elon Musk की भारत में टेस्ला कारों को पेश करने की योजना के बारे में बात की है।

2 min read
Google source verification
ola_ceo-amp1.jpg

Ola CEO with Scooters

Elon Musk इन दिनों Twitter को लेकर काफी चर्चा में है, उनके ट्विटर खरीदने के बाद लोगों के पास चर्चा के कई विषय हैं, और इन सब से परे ओला कैब्स के सीईओ भाविश अग्रवाल कहते हैं, कि वह टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को ओला की दोपहिया निर्माण सुविधा में आमंत्रित नहीं करेंगे। अब इतनी बड़ी बात कहने के पीछे जरूर कोई बड़ा कारण होगा। तो बता दें, कि भाविश का मानना है, कि एलन बीते साल से भारत में अपनी कारों को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, और वे चाहते हैं, भारत में आयात किए गए वाहनों पर लगने वाला टैक्स कम हो। जिस पर सरकार चुप्पी साधे हुए है।



क्यों कही ये बड़ी बात?

भाविश को लगता है कि बोरिंग कंपनी टेस्ला के संस्थापक के पास भारत आने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा, जब देश विद्युतीकरण का वैश्विक केंद्र बन जाएगा। यानी बात साफ है, कि भारत में आने का न्यौता देने के बजाय हमें देश में इलेक्ट्रिक वाहनों पर इस कदर काम करना चाहिए कि यह ईवी का वैश्विक केंद्र बन जाए। इनका मानना है, कि "कोई भी कंपनी दुनिया में गतिशीलता नहीं ला सकती है। न टेस्ला, न ओला। इसलिए हमारा ध्यान अपने समुदायों को सशक्त बनाने और भारत और दुनिया के लिए विद्युतीकरण के निर्माण पर है।

ये भी पढ़ें : शौक बड़ी चीज है! 70 करोड़ में बिकी दुनिया की तीसरी सबसे महंगी नंबर प्लेट, मोबाइल फोन नंबर की भी हुई नीलामी





Ola Vs Tesla ?


अग्रवाल का कहना है, कि एक बार कंपनी ने मील का पत्थर हासिल कर लिया तो मस्क भारत अपने आप आ जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब ओला के सीईओ ने मस्क की भारत में टेस्ला कारों को पेश करने की योजना के बारे में बात की है। पिछले साल कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए अग्रवाल ने मस्क का भारत में स्वागत किया था। उन्होंने कहा था, कि "मैं भारत में उस सज्जन का स्वागत करता हूं ... आप जानते हैं कि प्रतिस्पर्धा अच्छी है,



ओला इलेक्ट्रिक Autonomous Vehicle का परीक्षण शुरू कर चुकी है, जिसे वह 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में वैश्विक बाजार में लॉन्च करेगी। भाविश पहले ही मीडिया एजेंसी को बता चुके हैं, कि लम्बे-लम्बे वादों और बहुत सारी टाल-मटोल के बावजूद, टेस्ला को "सरकार के साथ चुनौतियों" के बीच भारत आना बाकी है, वहीं ओला के इलेक्ट्रिक कार योजनाओं पर गौर करें तो यह सीधे तौर पर Tesla को भारत में चुनौती देंगी।

ये भी पढ़ें : 10 लाख से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं ये 3-Row SUV's, स्पेस और पावर दोनों में जबरदस्त