
वेस्पा ने हाल ही में इटली में अपने 'Sei Giorni' स्कूटर के स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। वेस्पा का यह स्कूटर अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है

इस स्कूटर की सबसे खास बात है कि यह इसमें मोबाइल को चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

वेस्पा Sei Giorni स्कूटर के इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 300cc काsingle-cylinder 4-stroke इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस इंजन के साथ यह स्कूटर 7750rpm पर 21bhp की पॉवर और 5,000rpm में 22 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।

स्कूटर के ग्लोब बॉक्स के अंदर यूएसबी पार्ट दिया गया है। इसमें एबीएस सिस्टम और एलईडी डेलाइट भी दी गई हैं।

स्कूटर के अन्य फीचर्स की चर्चा करें तो इसमें हवा से बचने के लिए विंडशील्ड दी गई है, साथ ही इसमें जीपीएस सिस्टम का इस्तेमाल भी हुआ है