
Top 5 Safest Cars in India
Top 5 Safest Cars in India: भारत में सबसे ज्यादा सुरक्षित कौन सी कार है। इसका खुलासा लैटिन एनसीएपी सेफ्टी के बाद हो गया है। इनमें 5 रेटिंग कारों में भारत में बनी सिर्फ एक गाड़ी शामिल है। वहीं इस सुरक्षा परीक्षण जर्मन कंपनियों ने अपना लोहा मनवाया है। वहीं बेस्ट सेलिंग कार सिट्रोन C3 हैचबैग को NCAP क्रैश टेस्ट जीरो रेटिंग दी गई है। एजेंसी ने इसमें सेफ्टी के लिहाज से कई कमियां बताई हैं। आइए हम उन टॉप फाइव कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे सेफ्टी के लिहाज से सबसे सेफ हैं।
स्कोडा स्लाविया
सबसे सेफ कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्कोडा की स्लाविया है। जो बीते साल पुरानी रैपिड सेडान की जगह ली थी। इस कार को बेहतर सेफ्टी के लिए लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। बता दें कि स्लाविया ने और वर्टूस की पैदल पैसेंजर की सेफ्टी के लिए भी टेस्टिंग की गई थी।
यह भी पढ़ें: Jeep india monsoon campaign: Jeep इंडिया ने मानसून कैंपेन का किया ऐलान
महिंद्रा स्कार्पियो - एन
पांचवें नंबर पर महिंद्रा का स्कार्पियो एन का नाम सामने आता है। जो स्कॉर्पियो एसयूवी का लेटेस्ट वर्जन है। इस एसयूवी को भी ग्लोबल क्रैश टेस्ट में अच्छे अंक मिले। महिंद्रा स्कार्पियो ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग हासिल की, लेकिन चाइल्ड पैसेंजर्स के लिए केवल 3 अंक दिए गए। बता दें कि यह एसयूवी ऑफिशियल तौर पर भारत की सबसे सेफ एसयूवी है।
यह भी पढ़ें: MS धोनी की बाइक और कार कलेक्शन को देख चौका ये पूर्व क्रिकेटर
Updated on:
18 Jul 2023 02:45 pm
Published on:
18 Jul 2023 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
