Toyota Innova Hycross: टोयोटा की लोकप्रिय MPV इनोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross) ने भारत में वाहन सुरक्षा के नए मापदंड स्थापित कर दिए हैं। भारत सरकार के Bharat NCAP (भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।
Bharat NCAP के अनुसार, इनोवा हाइक्रॉस को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.47 अंक और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 अंक मिले। फ्रंटल ऑफसेट क्रैश टेस्ट में इसे 16 में से 14.47 अंक और साइड इम्पैक्ट टेस्ट में 16 में से पूरे 16 अंक मिले। इससे साफ है कि इस गाड़ी ने वयस्क और बच्चों दोनों के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराई है।
Toyota Innova Hycross में कई आधुनिक सुरक्षा फीचर्स मौजूद हैं, जिसे नीचे दिया जा रहा है।
6 एयरबैग्स
360 डिग्री कैमरा
ADAS फीचर्स (जैसे लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑटोमैटिक हाई बीम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट)
व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल
हिल होल्ड असिस्ट
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
ये सभी फीचर्स इसे सिर्फ एक फैमिली MPV नहीं बल्कि एक हाई-सेफ्टी व्हीकल भी बनाते हैं।
Innova Hycross दो इंजन ऑप्शन में आती है।
2.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन - 173hp पावर, 209Nm टॉर्क, CVT गियरबॉक्स
2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन - 184hp की कंबाइंड पावर, e-Drive ट्रांसमिशन
Toyota का दावा है कि हाइब्रिड वेरिएंट से 23.24 किमी/लीटर और पेट्रोल वर्जन से 16.13 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है।
अब जब इनोवा हाइक्रॉस को इतनी शानदार रेटिंग मिली है उम्मीद की जा रही है कि टोयोटा जल्द ही अपनी लोकप्रिय SUV Fortuner को भी Bharat NCAP क्रैश टेस्ट के लिए पेश कर सकती है।
Published on:
30 Jun 2025 07:10 pm