Upcoming Renault Cars in India: भारतीय ऑटो मार्केट में एक बार फिर Renault अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही अपनी दो नई SUV (नई जनरेशन Renault Duster और Bigster) को लॉन्च करने जा रही है, और इस बार ये दोनों मॉडल्स हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी पेश की जाएंगी। Renault की यह रणनीति माइलेज-फोकस्ड ग्राहकों को आकर्षित करेगी।
Renault पहले इन गाड़ियों को प्योर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को टारगेट किया जा सके। लेकिन लॉन्च के 12 महीनों के भीतर ही दोनों SUV का हाइब्रिड वर्जन पेश किया जाएगा। यह हाइब्रिड टेक्नोलॉजी खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी की तलाश में हैं।
यूरोप में Dacia Duster और Bigster के हाइब्रिड वर्जन पहले से मौजूद हैं और भारतीय मॉडल्स में भी वैसी ही तकनीक देखने को मिल सकती है।
यूरोपियन मार्केट में Dacia ब्रांड के तहत पेश की जा रही Duster और Bigster हाइब्रिड SUV अपने दमदार पावरट्रेन और बेहतर माइलेज के लिए जानी जा रही हैं। Duster Hybrid में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 36 kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो कुल मिलाकर 139 हॉर्सपावर जनरेट करती है। इसके साथ 1.2 kWh की बैटरी पैक दिया गया है और यह SUV लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
वहीं Bigster Hybrid में इससे बड़ा 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 154 हॉर्सपावर की पावर जनरेट करता है और इसमें भी 36 kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। इसमें 1.4 kWh की बैटरी मिलती है और इसका माइलेज लगभग 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक जाता है। उम्मीद है कि भारत में लॉन्च होने वाले Duster और Bigster के हाइब्रिड मॉडल्स भी कुछ इसी तरह की स्पेसिफिकेशंस और फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आ सकते हैं, हालांकि इनका रियल परफॉर्मेंस भारतीय ड्राइविंग कंडीशंस और फ्यूल क्वालिटी पर निर्भर करेगा।
Renault पहले ही Kwid, Triber और Kiger जैसी कारों में CNG रेट्रोफिट किट ऑफर कर रही है। अब Duster और Bigster के लिए भी फैक्ट्री फिटेड CNG वर्जन की प्लानिंग की जा रही है जिससे ये गाड़ियां टैक्सी और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए भी शानदार विकल्प बन सकती हैं।
नई जनरेशन Renault Duster का प्रोडक्शन सितंबर 2025 में शुरू होगा और इसकी लॉन्चिंग 2026 की शुरुआत में होगी।
Renault Bigster की लॉन्चिंग 2026 की दूसरी छमाही में होगी और इसका सीधा मुकाबला Hyundai Alcazar और Tata Safari से रहेगा।
Updated on:
13 Jun 2025 03:07 pm
Published on:
13 Jun 2025 03:06 pm