अयोध्या प्रभु राम के भव्य मंदिर निर्माण को देखने के लिए दर्शन मार्ग पर रही श्रद्धालुओं मि भारी भीड़
नव वर्ष के पहले दिन राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ रामलला का दर्शन करने वालों की संख्या 1 लाख 8 हजार 343 पहुंच गया। जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 1 लाख 12 हजार के करीब था।
जय श्रीराम के उद्घोष के बाद श्रद्धालुओं ने किया प्रवेश
अयोध्या में आज कड़ाके की ठंड इसके बावजूद कई लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे। और समय अवधि के बीच हनुमानगढ़ी, कनक भवन सहित रामलला का भी दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। आने वाले श्रद्धालु एक मंदिर से दूसरे मंदिर पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। यही कारण था कि इस बार दर्शन करने वालों के आंकड़े की संख्या कम रही। राम जन्मभूमि परिसर पहुंचने वाले भक्त जय श्री राम के उदघोष के साथ परिसर में प्रवेश किया और मंदिर निर्माण होता देख लोग भावुक भी हुए।
अगले वर्ष राम मंदिर में दर्शन करेंगे भक्त
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ मिश्रा की मानें तो इस बार भी लोगों की आस्था राम मंदिर निर्माण के प्रति दिखा। राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचने वाले हर एक श्रद्धालु के मन में भगवान के दिव्य भव्य मंदिर में दर्शन करने की थी। और अगले वर्ष भक्तों की यह इच्छा भी पूरी हो जाएगी। कहां की भव्य मंदिर निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है। ट्रस्ट के द्वारा निर्धारित समय अवधि के भीतर यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा और अगले वर्ष आने वाले भक्तों अपने प्रभु को रामलला के भव्य मंदिर में देखेंगे वही बताया कि आज रामलला के दर्शन के लिए भक्तों को कुछ परेशानी जरूर उठानी पड़ रही है लेकिन आने वाले वर्ष में सब कुछ सामान्य होगा और हर व्यक्ति को रामलला का दर्शन मिल सकेगा।