
Ayodhya Crime : घर से स्कूल के लिए निकली 15 साल की नाबालिग छात्रा लेकिन नही लौटी घर
अयोध्या : जनपद क्षेत्र रौनाही ( Raunahi ) अंतर्गत अरथर गांव की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई | नाबालिग छात्रा इलाके में ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी लेकिन वह वापस नहीं लौटी | जब देर शाम तक छात्रा घर नहीं लौटी तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और जब उन्होंने छात्रा की तलाश की तो उसका कोई अता-पता नहीं चला | जिसके बाद लापता छात्रा के परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है | समाचार ( News ) लिखे जाने तक 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा का कोई पता नहीं चल सका है |
अयोध्या ( Ayodhya ) के रौनाही ( Raunahi ) इलाके में सामने आई चौकाने वाली घटना,हाईस्कूल की छात्रा है नाबालिग किशोरी
मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के सोहावल ( Sohawal ) इलाके में प्राइवेट कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा अचानक लापता हो गई | छात्रा के घर वापस न लौटने पर परिजनों ने पहले तो अपने रिश्तेदारों और करीबियों से संपर्क कर छात्रा का पता लगाने की कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला | जिसके बाद थाना रौनाही में छात्रा के पिता ने लिखित तहरीर देकर अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है | लापता छात्रा ( Missing Student ) की उम्र 15वर्ष के करीब बताई जा रही है | ( ayodhya police ) पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता छात्रा की तलाश शुरू कर दी है |
Published on:
17 Jul 2019 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
